(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Elon Musk को 'महंगी' पड़ी ट्विटर की डील, घटकर सिर्फ एक तिहाई रह गई वैल्यू-रिपोर्ट
Twitter Valuation: एक वित्तीय रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लिए एलन मस्क ने जो पेमेंट किया था, अब उसकी कीमत घटकर सिर्फ एक-तिहाई रह गई है.
Twitter: ट्विटर की कीमत अब केवल 15 अरब डॉलर रह गई है, जो एलन मस्क और उनके को- इंवेस्टर्स के द्वारा प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण करने के लिए पेमेंट किए गए 44 अरब डॉलर से 66 फीसदी कम है. मस्क के पदभार संभालने के बाद से ट्विटर आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल सर्विसेज की दिग्गज कंपनी फिडेलिटी ने पोर्टफोलियो वैल्यूएशन की अपनी मासिक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लिए एलन मस्क ने जो पेमेंट किया था, अब उसकी कीमत सिर्फ एक-तिहाई रह गई है.
एलम मस्क का ट्विटर में निवेश घटा
ट्विटर में मस्क का निवेश अब 8.8 अरब डॉलर का है. निवर्तमान ट्विटर सीईओ ने पिछले साल अक्टूबर में कंपनी में अनुमानित 79 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 25 अरब डॉलर से ज्यादा खर्च किए. उन्होंने पहले भी इस बात को माना था कि उन्होंने इक्विटी में 33.5 बिलियन डॉलर सहित ट्विटर का अधिग्रहण करने के लिए ज्यादा पेमेंट किया था.
एलन मस्क ने कही थी ज्यादा वैल्यूएशन पर लेने की बात
मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में टेस्ला की अर्निग्स कॉल के दौरान कहा था, जाहिर तौर पर मैं और अन्य निवेशक अभी ट्विटर के लिए अधिक भुगतान कर रहे हैं, मेरे विचार में ट्विटर के लिए दीर्घकालिक क्षमता इसके वर्तमान वैल्यू से ज्यादा है. उन्होंने कहा, मैं ट्विटर की स्थिति को लेकर उत्साहित हूं, जाहिर है कि मैं उनके प्रोडक्ट को अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह जानता हूं. और मुझे लगता है कि यह एक ऐसी ऐसेट है जो लंबे समय से खराब है लेकिन इसमें अविश्वसनीय क्षमता है.
फिडेलिटी ने नवंबर में अपने ट्विटर शेयर का वैल्यू घटाकर खरीद मूल्य का 44 फीसदी कर दिया. फिडेलिटी की ट्विटर स्टेक, जो अब मस्क की एक्स होल्डिंग्स के अंतर्गत आती है, का वैल्यू लगभग 6.55 मिलियन डॉलर (अप्रैल के अंत तक) था.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Price: दिल्ली, मुंबई, नोएडा, पटना, सूरत सहित आपके शहर में सोने के दाम यहां जानिए