तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरू दलाई (Dalai Lama) लामा भले ही अपने देश से निर्वासन में जीवन जी रहे हों, लेकिन इसके बाद भी उनकी गिनती दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में की जाती है. सोशल मीडिया पर भी यह साफ देखने को मिलता है. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दलाई लामा के हैंडल (Dalai Lama Twitter Handle) को सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले हैंडलों में गिना जाता है.


अभी दलाई लामा के इतने फॉलोअर


अभी ट्विटर पर दलाई लामा का हैंडल @DalaiLama नाम से है, जिसे 18.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. हैंडल के बायो में बताया गया है कि यह 14वें दलाई लामा के ऑफिस के द्वारा चलाया जाता है. ट्विटर पर इस हैंडल की शुरुआत फरवरी 2009 में हुई थी, जब ट्विटर बहुत ज्यादा फेमस नहीं हुआ था. उस समय ट्विटर ने दुनिया के प्रभावशाली लोगों को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की एक खास मुहिम चलाई थी.


इस तरह से ट्विटर पर आए दलाई लामा


ट्विटर के को-फाउंडर एवं तत्कालीन सीईओ इवान विलियम्स (Evan Williams) ने दलाई लामा को ट्विटर पर लाने की कहानी बताई है. ब्लूमबर्ग के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वह दलाई लामा से इस सिलसिले में मिले तो उन्हें पता चला कि धर्मगुरू को ट्विटर के बारे में सही से बताया नहीं गया है. इसके बाद इवान ने उन्हें ट्विटर के बारे में बताया, उसी समय ट्विटर पर उनका अकाउंट बनाया और उसे चलाने के लिए ब्लैकबेरी का एक फोन भी दिया.


कई सालों तक भरते रहे थे बिल


इवान ने बताया कि वह आईफोन से पहले का समय था. इस कारण उन्होंने दलाई लामा को ब्लैकबेरी का फोन दिया था, जिससे कई सालों तक दलाई लामा के ऑफिस के लोग उनका ट्विटर चलाते रहे थे. इवान ने साथ ही यह भी बताया कि वह और उनकी पत्नी मिलकर काफी लंबे समय तक दलाई लामा के फोन का बिल भरते रहे थे.


बड़ी हस्तियों को जोड़ने का मुहिम


आपको बता दें कि इवान विलियम्स और जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने मिलकर मार्च 2006 में ट्विटर की शुरुआत की थी. ट्विटर को लोकप्रिय बनाने में सबसे बड़ा रोल था जानी-मानी हस्तियों के द्वारा इस्तेमाल किया जाना. इसके लिए ट्विटर ने दुनिया भर की बड़ी हस्तियों को ट्विटर पर लाने का अभियान चलाया था. दलाई लामा का अकाउंट बनाना भी उसी का हिस्सा था. इवान ने ही ओप्रा विन्फ्रे (Oprah Winfrey) को भी ट्विटर पर लाने में अहम भूमिका निभाई थी.


ये भी पढ़ें: चीन से हो गया मोहभंग और भारत पर उमड़ा इन विदेशी निवेशकों का प्यार