Twitter Lays Off Employees In India: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने भारत में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है. भारत में ट्विटर के करीब 200 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिसमें से 90 फीसदी लोगों को नौकरी से बाहर निकाल दिया गया है. इस छंटनी (Layoffs) के बाद भारत में एक दर्जन कर्मचारी ही बचे हैं.
70 फीसदी कर्मचारी करते थे ये काम
एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले हफ्ते 44 अरब डॉलर में Twitter को खरीदने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था. मस्क ने Twitter में ग्लोबल लेवल पर कर्मचारियों की छंटनी का योजना ऐलान किया था. Twitter ने भारत में जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है, उनमें से करीब 70 फीसदी प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम में काम करते थे.
इतने बचे कर्मचारी
इसके अलावा मार्केटिंग, पब्लिक पॉलिसी और कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस टीम से लोगों को निकाला गया है. बता दें कि सैन फ्रांसिस्को में मुख्यालय वाली Twitter ने अपने ग्लोबल लेवल पर अपने आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और अब उसके कुल कर्मचारियों की संख्या घटकर 3,700 रह गई है.
कर्मचारियों को भेजे ईमेल
कंपनी ने कर्मचारियों को एक मेल भेजकर कहा कि शुक्रवार को छंटनी होगी. लेकिन भारत में लगभग पूरी टीम को ही हटा दिया है. ट्विटर के मालिक बनते ही मस्क ने सबसे पहले कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) सहित 4 बड़े अधिकारियों को ईमेल भेजकर हटा दिया था. ट्विटर की तरफ से कर्मचारियों को भेजे मेल में कहा गया था कि ट्विटर को एक हेल्दी रास्ते पर ले जाने के लिए हम ग्लोबल वर्कफोर्स को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरने वाले है.
कैसे होगा कंटेंट मॉडरेशन
Twitter की तरफ से इस छंटनी के बीच दुनियाभर में उसके कंटेंट मॉडरेशन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. भारत में ट्विटर को एक राजनीतिक अखाड़े की तरह देखा जाता है, यहां हर रोज राजनीतिक पार्टियां और नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हैं. इस तरह ज्यादातर ट्विटर पर भ्रामक जानकारियां पोस्ट हो जाती हैं.
100 भाषाओं में करते है संवाद
अभी तक Twitter ने यह साफ नहीं किया है वह भारत जैसे देशों में इतने कम कर्मचारियों के साथ कंटेंट मॉडरेशन को कैसे अंजाम देगा. ट्विटर पर लोग करीब 100 भाषाओं में एक दूसरे से संवाद करते हैं. भारत में ट्विटर के फिलहाल 3 ऑफिस है, जो राजधानी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में स्थित है.
ये भी पढ़ें