Twitter Layoffs: ट्विटर के सीईओ और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर में एक बार फिर से छंटनी की है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने ट्विटर के खर्च को कम करने के लिए अपने दो देशों के ऑफिस के दर्जन वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया है. यह देश हैं सिंगापुर (Singapore) और डबलिन (Dublin). इस छंटनी में कंपनी के कई एग्जीक्यूटिव की भी नौकरी चली गई है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बार छंटनी ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन की टीम और ट्रस्ट में की गई है जो हेट स्पीच के मामलों को देखती है.
इन बड़े अधिकारियों को मस्क ने दिखाया बाहर का रास्ता
वहीं इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस बार एलन मस्क ने एशिया पैसिफिक रीजन के साइड इंटीग्रिटी के हेड नूर अजहर बिन अयूब (Nur Azhar Bin Ayob) और रेवेन्यू पॉलिसी की सीनियर डायरेक्टर Analuisa Dominguez को नौकरी से बाहर निकाल दिया है. इसके अलावा मस्क ने स्टेट मीडिया, मिस इन्फोर्मेशन पॉलिसी और ग्लोबल अपील में काम कर रहे लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी साल 2022 में पहले ही 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है. इस कारण पहले से ही कर्मचारियों पर काम का बहुत ज्यादा बोझ बढ़ चुका है.
नवंबर में की थी बड़ी छंटनी
साल 2022 के अक्टूबर महीने में एलन मस्क ने ट्विटर का टेकओवर किया था. मस्क ने ट्विटर को पूरे 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. इसके बाद से ही इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. ट्विटर ने नवंबर के महीने में अपने करीब 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है. ऐसे में करीब 3,700 लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद मस्क ने 'ब्लू टिक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस' को लॉन्च कर दिया था.
इसके जरिए कंपनी अपने ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स से हर महीने शुल्क लेगी. लिहाजा Android यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति माह के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं आईफोन यूजर्स को इसके लिए 11 डॉलर प्रति माह के हिसाब से देना होगा. मस्क इन फैसलों के जरिए अपनी ट्विटर डील के खर्च को पाटने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-