Twitter Layoffs: ये कैसा रहस्य! HR से ट्विटर कर्मचारी तक को नहीं पता नौकरी गई या नहीं? एलन मस्क ने उड़ाया मजाक
Layoffs in Twitter: ट्विटर पर कई राउंड में छंटनी की जा चुकी है. हाल ही में हुई एक छंटनी में करीब सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला गया है.
![Twitter Layoffs: ये कैसा रहस्य! HR से ट्विटर कर्मचारी तक को नहीं पता नौकरी गई या नहीं? एलन मस्क ने उड़ाया मजाक Twitter Layoffs Employees unware about his job status Elon Musk made a joke Twitter Layoffs: ये कैसा रहस्य! HR से ट्विटर कर्मचारी तक को नहीं पता नौकरी गई या नहीं? एलन मस्क ने उड़ाया मजाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/88a2861cbd0bfc20c618926e4bdc927e1678171645949330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twitter Layoffs: ट्विटर ने कई राउंड में कर्मचारियों की बड़ी संख्या में छंटनी की है. माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म ने हाल में 8वें राउंड की कटौती में सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इसी छंटनी के दौरान एक मामला ऐसा भी सामने आया है, जिसमें ट्विटर के एचआर, मैनेजमेंट और कर्मचारी को नौकरी जाने की जानकारी नहीं हुई. वहीं जब कर्मचारी ने एलन मस्क से पूछा तो उन्होंने उसका मजाक बना दिया.
ट्विटर पर Haraldur Thorleifsson नामक कर्मचारी ने शिकायत करते हुए लिखा कि वह अब काम के लिए अपना ट्विटर के क्रेडेंशियल तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि एचआर के शीर्ष अधिकारी भी ये पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं कि वे अब कर्मचारी हैं या नहीं. उन्हें छंटनी के बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई है.
कर्मचारी ने एलन मस्क से ट्विटर पर पूछे सवाल
कर्मचारी ने एलन मस्क से अपनी नौकरी को लेकर ट्विटर पर सवाल पूछते हुए कहा कि ईमेल भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया है. शीर्ष अधिकारी भी नौकरी गई है या नहीं इसकी जानकारी देने में असफल हैं. कर्मचारी ने एलन मस्क से जवाब देने की अपील की.
एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया
एलन मस्क ने जवाब देते कर्मचारी की जॉब प्रोफाइल पूछी, जिसके बाद कर्मचारी ने कर्मचारी ने कहा कि ट्विटर पर सवाल का जवाब देने के लिए गोपनीयता की शर्त को तोड़ना होगा. एलन मस्क ने इसकी अनुमति देते हुए फिर जॉब प्रोफाइल के बारे में पूछा.
ट्विटर सीईओ ने उड़ाया मजाक
कर्मचारी ने जैसे ही अपने जॉब प्रोफाइल और काम के बारे में खुलासा किया. थोड़े समय बाद एलन मस्क ने मजाक उड़ाते हुए दो हंसने वाले इमोजी शेयर किए, जो एक स्पष्ट संकेत था कि कर्मचारी की नौकरी जा चुकी है. थोरलीफसन के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक ये फरवरी 2021 से ट्विटर पर काम कर रहे थे.
लोगों को नहीं पसंद आया मस्क का ये रवैया
एलन मस्क का ये रवैया ट्विटर यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया. कई यूजर्स ने रीएक्ट करते हुए कहा कि ये क्रूरता है. वहीं कुछ ने इसे मजाक बताया और सलाह दी कि एलन मस्क को इस तरह का रवैया नहीं अपनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)