Twitter Lays Off: एलन मस्क ने भारत में ट्विटर की पूरी टीम को हटाया, जानिए कितने कर्मचारी कर रहे थे काम
Elon Musk ने भारत में कंपनी के लगभग सभी कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है. कंपनी ने कर्मचारियों को एक मेल भेजकर कहा था कि शुक्रवार को छंटनी होगी.
Twitter Lays Off Employees In India: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने भारत में कंपनी के लगभग सभी कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है. बताया जा रहा है कि भारत में ट्विटर के करीब 250 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनको अब बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
भारत में पूरी टीम हटाई
सूत्रों के मुताबिक, भारत में लगभग पूरी टीम हटा दी गई है. पूरी क्यूरेशन टीम की छुट्टी कर दी गई है. यह टीम ट्विटर मोमेंट्स फीचर के लिए कंटेंट तैयार करती थी, साथ ही कम्युनिकेशंस, ग्लोबल कंटेंट पार्टनरशिप्स, सेल्स और एड रेवेन्यू, इंजीनियरिंग और प्रॉडक्ट टीमों पर भी गाज गिरी है. इन टीमों में सभी कर्मचारियों को निकाला दिया गया है.
इन विभागों को किया बर्खास्त
एलन ने ट्विटर पर अपने कर्मचारियों की संख्या को आधा करने की कवायद में सभी विभागों को बर्खास्त कर दिया है. इस कड़ी में ह्यूमन राइट्स, एक्सेसिबिलिटी, एआई एथिक्स और क्यूरेशन एंड कम्युनिकेशन टीम सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है.
कर्मचारियों को भेजा मेल
कंपनी ने कर्मचारियों को एक मेल भेजकर कहा था कि शुक्रवार को छंटनी होगी. लेकिन भारत में पूरी टीम को ही हटा दिया है. ट्विटर का मालिक बनते ही मस्क ने सबसे पहले मस्क ने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) सहित 4 बड़े अधिकारियों को ईमेल भेजकर हटा दिया था. ट्विटर की तरफ से कर्मचारियों को भेजे मेल में कहा गया था कि ट्विटर को एक हेल्दी रास्ते पर ले जाने के लिए हम ग्लोबल वर्कफोर्स को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरने वाले है.
अभी-अभी मुझे निकाल दिया
कंपनी की पब्लिक पॉलिसी टीम में काम कर रहे यश अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि, 'अभी-अभी मुझे निकाल दिया गया है. मुझे इस टीम और इस कल्चर का हिस्सा बनने पर गर्व है. इस टीम और इस ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. यह ट्विटर में फर्स्ट राउंड की छंटनी है. दिसंबर 2021 में पूरी दुनिया में ट्विटर के 7,500 कर्मचारी थे.
ट्टिवटर भेज रहा मेल
इससे पहले ट्विटर से कर्मचारियों को एक मेल आया था. जिसमें लिखा गया था कि ट्विटर को एक हेल्दी रास्ते पर ले जाने के लिए हम हमारी ग्लोबल वर्कफोर्स को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे. इससे ट्विटर के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कई कर्मचारी प्रभावित होंगे.
अगर मेल नहीं मिला, तो पता करें
मेल में आगे लिखा कि आप स्पैम फोल्डर सहित अपना मेल चेक करें. अगर आपकी नौकरी प्रभावित नहीं हुई है, तो आपको आपके ट्विटर ई-मेल के जरिए एक नोटिफिकेशन मिलेगा. अगर आपकी नौकरी प्रभावित हुई है, तो आपको अगले कदम के लिए आपके पर्सनल ई-मेल पर नोटिफिकेशन मिलेगा. अगर आपको twitter-hr@ से शुक्रवार को 5PM PST तक कोई मेल नहीं मिलता है, तो peoplequestions@twitter.com को मेल करें.
अस्थाई रूप से बंद रहेगा ऑफिस
इस मेल में आगे लिखा गया है कि, 'ट्विटर सिस्टम्स, कस्टमर डाटा और प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हमारा ऑफिस अस्थाई रूप से बंद रहेगा. साथ ही सभी बैज सस्पेंड कर दिये गए हैं. अगर आप किसी ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्ते में हैं, तो कृपया घर लौट जाएं. हमें पता है कि यह सभी के किए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, चाहे आपकी नौकरी प्रभावित हो रही हो या नहीं.
ये भी पढ़ें