Twitter 2.0: ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो के नाम का एलान हो चुका है. उन्होंने एलन मस्क को इस पोस्ट के लिए रिप्लेस किया है. ट्विटर का सीईओ बनने के बाद उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाने और बिजनेस को और मजबूत करने के लिए अपना प्लान शेयर किया है.
लिंडा याकारिनो ने कहा कि एलन मस्क के फैसलों से वे इंस्पायर हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बदलने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि एलन मस्क से ट्विटर की सीईओ पद के लिए पहले से बातचीत चल रही थी. वह एलन मस्क के विजन से प्रेरित हैं. लिंडा ने कहा कि इस विजन को ट्विटर पर लाने और इस व्यवसाय को एक साथ बदलने में मदद करने के लिए उत्साहित हूं!
ट्विटर को बढ़ाने के लिए मांगे सुझाव
लिंडा ने आगे कहा कि मेरे कुछ नए अनुयायी हैं. उन्होंने कहा कि ट्विटर के फ्यूचर को लेकर प्रतिबद्ध हूं. उन्होंने कहा किसी भी समस्या के लिए मैं उपलब्ध हूं. आइए बातचीत करते हैं और ट्विटर 2.0 को एक साथ बनाएं. उन्होंने लोगों से ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिक्रिया मांगी है.
कई साल NBCUniversal से जुड़ी रहीं याकारिनो
याकारिनो NBCUniversal के एडवरटिजमेंट हेड के रूप में एड बिजनेस को आधुनिक बनाने में कई साल बिताए. याकिरिनो ने इसके कारोबार को नई मंजिल दी है. याकारिनो यहां पर कई पोस्ट पर काम कर चुकी है. एलन मस्क ने गुरुवार को एलान किया था कि ट्विटर की नई सीईओ लिंडा याकारिनो होंगी. एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद लिंडा याकारिनो दूसरी सीईओ हैं.
ट्विटर को विज्ञापन राजस्व में भारी नुकसान
मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर के राजस्व में भारी गिरावट हुई है, जिस कारण बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाला गया है. 80 फीसदी कर्मचारियों के निकाले जाने के बाद ट्विटर की हालत और खराब हो चुकी है. रॉयटर्स के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में ट्विटर विज्ञापन राजस्व में भारी नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें