Twitter New CEO Parag Agarwal: भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर के नए सीईओ का पद मिल चुका है और बॉम्बे आईआईटी के इस पूर्व छात्र ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल भी बदल दिया है. अब चारों तरफ चर्चा हो रही है कि भारतीय मूल के एक और शख्स को दुनिया की बड़ी कंपनियों में शीर्ष पद हासिल हुआ है. लोग इस पर तरह-तरह से अपना रिएक्शन दे रहे हैं और कई ग्लोबल ट्विटर यूजर्स इसे एक और भारतीय की उपलब्धि बता रहे हैं.
कल ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने पराग को ट्विटर की कमान देने का एलान किया और ट्विटर से इस्तीफा देने की घोषणा की. इसके बाद पराग अग्रवाल को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क से लेकर भारत के दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा ने बधाई के ट्वीट किए. हालांकि आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा है जो अनोखा है और मौजूदा काल को बताने वाला साबित हो रहा है.
आनंद महिंद्रा और एलन मस्क ने ये ट्वीट पैट्रिक कोलिसन के ट्वीट के जवाब में किए जिन्होंने लिखा था कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबे, आईबीएम और पालो एल्टो नेटवर्क्स के बाद ट्विटर भी एक भारतीय सीईओ के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा.
आनंद महिंद्रा ने किया मजेदार ट्वीट
पैट्रिक कोलिसन जो स्ट्राइप के सीईओ हैं, उनके ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा कि 'यह एक ऐसी महामारी है जिसके बारे में हमें बताते हुए गर्व हो रहा है और खुशी है कि इसकी उत्पत्ति भारत में हुई है. यह भारतीय सीईओ वायरस है और इसके खिलाफ कोई टीका नहीं है.'
एलन मस्क ने क्या लिखा
सबसे धनवान शख्स एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि 'भारतीय टैलेंट को बधाई' इंडियन टैलेंट से अमेरिका को फायदा हुआ है.
साफ तौर पर अब ट्विटर की कमान जब एक भारतीय मूल के शख्स को मिल गई है तो इसको लेकर भारतीयों में उत्साह जरूर है, हालांकि इसके साथ ही कुछ ट्वीट ऐसे भी रहे जिसमें ट्विटर यूजर ने लिखा कि आखिर पराग ने भारतीयों के लिए किया क्या है और ये जश्न मनाने की कोई वजह नहीं है.
ये भी पढ़ें