Elon Musk on Twitter: ट्विटर की कमान संभालने के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर जरुरी मॉडरेशन निर्णय लेने के लिए ट्विटर की अपनी कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल होगी. नए ट्विटर मालिक ने कहा कि काउंसिल के बुलाने से पहले कोई बड़ा कंटेट डिसिजन या अकाउंट की बहाली नहीं होगी. मस्क ने कहा, ट्विटर व्यापक रूप से डिवर्स व्यूप्वाइंट्स के साथ एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल का गठन करेगा. उन्होंने कहा, हमने अभी तक ट्विटर के कंटेट मॉडरेशन पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया है.


ट्विटर अकाउंट से जुड़े फैसले लेगी कंटेट मॉडरेशन काउंसिल
मस्क ने ट्विटर को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मंच बनाने का लक्ष्य रखते हुए कहा कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंच पर वापस आने देने पर विचार करेंगे. हालांकि, अब ऐसा प्रतीत होता है कि कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बैन किए गए अकाउंट को बहाल करने पर फैसला लेगी. जानकारी के लिए बता दें कि मेटा का एक समान ओवरसाइट बोर्ड है जो फेसबुक के प्लेटफॉर्म और मॉडरेशन निर्णयों पर शासन करता है.


8 नवंबर को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से हटेंगे ट्विटर के शेयर
यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ एक नई फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट को प्राइवेट ले लिया है. कंपनी के स्टॉक को 8 नवंबर को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से हटा दिया जाएगा. एसईसी फाइलिंग के अनुसार, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज एसईसी को 08 नवंबर, 2022 को एक्सचेंज पर सूचीबद्ध सिक्यूरिटिज के पूरे वर्ग को लिस्टिंग और पंजीकरण से हटाने के बारे में सूचित करेगा. निजी तौर पर आयोजित फर्मों को अपने प्रदर्शन के बारे में तिमाही सार्वजनिक करने की आवश्यकता नहीं है. मस्क का ट्विटर पर कड़ा नियंत्रण होगा.


ट्विटर के सदस्यों के हटने के बाद बनेगा शायद नया बोर्ड
मौजूदा सदस्यों के हटाने के बाद ट्विटर संभवत: एक नया बोर्ड बनाएगा. मस्क के फिलहाल ट्विटर के सीईओ के रूप में पदभार संभालने की संभावना है.  इसी साल 13 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने की घोषणा की थी. उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदा है.


ये भी पढ़ें


New Flights: 30 अक्टूबर से शुरू हो रहीं कई एयरलाइंस की नई उड़ानें, Air Asia और इंडिगो से लेकर Air India तक के प्लान जानें