Twitter News: एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद कई शीर्ष अधिकारियों ने छोड़ी कंपनी! क्या ट्विटर पर बढ़ा हेट कंटेंट है वजह?
Twitter: एलन मस्क के ट्विटर के टेकओवर के बाद से कंपनी के भविष्य पर सवालिया निशान बने हुए हैं. एलन मस्क के ट्विटर के टेक ओवर के बाद से कंपनी के कई बड़े अधिकारियों ने कंपनी को छोड़ने का फैसला किया है.
Elon Musk Twitter Takeover: एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर के टेक ओवर के बाद ही ट्विटर में टॉप मैनेजमेंट के अधिकारियों की छंटनी का सिलसिला शुरू हो चुका है. सबसे पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) की छुट्टी की खबर आई. इसके बाद सीएफओ रहे नेड सेगल (Ned Segal), और कंपनी की लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग की हेड रहीं विजया गड्डे (Vijaya Gadde) को भी हद से हटा दिया गया था. इसके अलावा कंपनी के सभी डायरेक्टर भी कंपनी से अलग हो गए थें. इसके बाद एलन मस्क ने यह ऐलान कर दिया कि कंपनी के सीईओ अब खुद बनेंगे. पराग अग्रवाल के सीईओ पद से छुट्टी के बाद से कंपनी को उन्हें 44 बिलियन डॉलर करीब का जुर्माना दिया है. इसके अलावा सीएफओ रहे नेड सेगल (Ned Segal) को 37 मिलियन डॉलर और विजया गड्डे (Vijaya Gadde) को 17 मिलियन डॉलर का जुर्माना दिया गया है.
कई और अधिकारियों ने भी दिया इस्तीफा
सारा पर्सनेट (Sarah Personette) ट्विटर की एडवर्टाइजमेंट और चीफ कस्टमर ऑफर के पद पर कार्यरत थी. उन्होंने ने भी कंपनी के पोस्ट से रिजाइन दे दिया है. इस मामले पर ट्विटर करके उन्होंने जानकारी दी कि पिछले शुक्रवार को ही उन्होंने कंपनी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा कंपनी एक और अधिकारी डालना ब्रांड ने भी कंपनी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
कंपनी के भविष्य पर कई सवाल
एलन मस्क के ट्विटर के टेक ओवर के बाद से ही कंपनी के भविष्य पर सवालिया निशान बने हुए हैं. एलन मस्क के ट्विटर के टेक ओवर के बाद से कंपनी के कई बड़े अधिकारियों ने कंपनी को छोड़ने का फैसला किया है. इसके बाद से ही कंपनी के कर्मचारी के भी में भी अनिश्चितता का माहौल है. कई एवटाइजर्स भी ट्विटर के भविष्य को लेकर आशंकित हैं. एलन मस्क के ट्विटर टेक ओवर के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हेट स्पीच की घटनाओं में भी तेजी से बढ़त देखी गई है. मई में मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के ऐलान के बाद से ही ट्विटर में हेच स्पीट की केस में करीब 500% तक का बड़ा इजाफा देखा गया है. ऐसे में यह बहुत बड़ा सवाल है कि प्लेटफार्म का आगे भविष्य क्या होगा और यह लोगों के लिए किस तरह से काम करेगा.
ब्लू टिक वालों को देना होगा शुल्क
आपको बता दें कि अब ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट को पैसे चुकाने होंगे. अगर आप भी ट्विटर पर ब्लू टिक (वेरिफाइड) अकाउंट रखते हैं तो आपको हर महीने लगभग 660 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.पहले ट्विटर की योजना वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स से करीब 20 डॉलर यानी करीब 1650 रुपये लेने की थी, लेकिन इस शुल्क के बारे में सुनते ही यूजर्स ने इसका विरोध किया और शुल्क को 8 डॉलर कर दिया गया. पूरे विश्व में ट्विटर का इस्तेमाल किया जाता है. भारत की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में 24 मिलियन से भी अधिक ट्विटर अकाउंट हैं.
ये भी पढ़ें-