Twitter Share Price: अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के खरीदने के फैसले को फिलहाल के लिए होल्ड पर डालने के बाद ट्विटर के शेयर में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी शेयर बाजार के खुलने से पहले प्रीमार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर का शेयर 17.7 फीसदी गिरावट के साथ 37.10 डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के ऐलान के बाद ट्विटर के शेयर का ये सबसे निचला स्तर है.  


इससे पहले एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि ट्विटर डील अभी अस्थायी तौर पर होल्ड पर है. इसके पीछे उन्होंने स्पैम और फेक अकाउंट का जिक्र किया है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि स्पैम और फर्जी खातों से जुड़े ब्योरा इस सौदे को जारी रखने के लिए कितना बड़ा जोखिम खड़ा कर सकता है.






 


इससे पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का फैसला किया था.  एलम मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनके पास 257 अरब डॉलर की संपत्ति है. आपको बता दें एलन मस्क इस डील को पूरा करने के लिए पैसे भी जुटा लिए थे. लेकिन फिलहाल उन्होंने ट्विटर को खरीदने के फैसले को होल्ड पर डाल दिया है. 


ये भी पढ़ें


Elon Musk on Twitter: एलन मस्क का एलान, 'ट्विटर डील अभी होल्ड पर है'


NSE India Update: शेयर बाजार में उछाल और नए निवेशकों के आने से बढ़ी NSE की कमाई, 2021-22 में हुआ 5,198 करोड़ रुपये का मुनाफा