Twitter Stock: न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार से Twitter के शेयरों की खरीद-बिक्री रहेगी सस्पेंड, जानें क्या है वजह
Elon Musk ट्विटर को खरीदने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए टेकओवर से पहले ट्विटर के शेयरों की ट्रेडिंग शुक्रवार से सस्पेंड कर दी गई है.
Twitter Shares to be Suspended on NYSE : ट्विटर (Twitter) के शेयरों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दे कि अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) पर ट्विटर (Twitter) के शेयरों की खरीद-बिक्री शुक्रवार से सस्पेंड होने जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्विटर के शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड होने के पीछे सबसे बड़ा कारण दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) हैं. एलॉन मस्क को कोर्ट के आदेश के मुताबिक 28 अक्टूबर तक हर हाल में ट्विटर के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करनी है, नहीं तो उनके खिलाफ केस चलेगा. ऐसे में मस्क ट्विटर को खरीदने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए टेकओवर से पहले ट्विटर के शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड की गई है.
मस्क ने अपडेट किया “Chief Twit'
आपको बता दे कि 4400 करोड़ डॉलर की इस ट्विटर डील पर मस्क के आगे बढ़ने को लेकर संकेत तब मिले, जब मस्क बुधवार को ट्विटर के सैनफ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय पहुंचे थे और उन्होंने कंपनी के टॉप बॉस के रूप में व्यवहार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने अपनी प्रोफाइल के बॉयो में “Chief Twit' अपडेट किया है.
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार सीक्वाया कैपिटल (Sequoia Capital), बिनांसे (Binance) और कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority) समेत अन्य इक्विटी निवेशकों को मस्क के वकीलों की तरफ से फाइनेंसिंग कमेटिमेंट के लिए जरूरी पेपरवर्क मिल गए थे.
मस्क के ऑफर से नीचे चल रहा भाव
मालूम हो कि ट्विटर की होल्डिंग खरीदने के लिए मस्क ने प्रति शेयर 54.20 डॉलर का भाव तय किया. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार को यह 53.35 डॉलर के भाव पर बंद हुआ था, जो ऑफर प्राइस के मुकाबले करीब डेढ़ फीसदी डिस्काउंट पर है. मस्क के साथ ट्विटर की डील पूरा होने के बाद इस सौदे को लेकर जो केस चल रहा, वह खत्म हो जाएगा. मस्क और ट्विटर के बीच अप्रैल में सौदा हुआ था लेकिन बाद में फर्जी खाते और बॉट्स को लेकर मस्क पीछे हट रहे थे. ट्विटर ने इस सौदे को पूरा करने के लिए मस्क पर कानूनी दबाव बनाया था जिस पर मस्क को 28 अक्टूबर तक हर हाल में सौदा पूरा करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें
Pensioners को सरकार का तोहफा, Dearness Relief पर किया ये बड़ा एलान-घर आएगी ज्यादा रकम