(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Twitter New Feature: आ रहा नया फीचर, 30 मिनट तक एडिट कर पायेंगे ट्वीट, देखें पूरी डिटेल
Twitter ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि एडिट ट्वीट फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है. आने वाले हफ्तों में इस टेस्टिंग में ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को शामिल किया जाएगा.
Twitter Edit Button Feature : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) अब एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसके बाद आप अपना ट्वीट में पोस्ट होने के 30 मिनट के अंदर उसे एडिट कर सकेंगे. Twitter ने अपने एडिट बटन फीचर को लेकर जानकारी दी है कि इस फीचर को लेकर फिलहाल टेस्टिंग चल रही है और इसे जल्द ही यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. इस नए फीचर के तहत, यूजर्स अपने ट्वीट को 30 मिनट के अंदर एडिट कर सकेंगे.
चल रही है टेस्टिंग
Twitter ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि एडिट ट्वीट फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है. इसे एक छोटे ग्रुप के साथ टेस्ट किया जाएगा और आने वाले हफ्तों में इस टेस्टिंग में ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को शामिल किया जाएगा. ट्विटर ब्लू कंपनी द्वारा प्रोवाइड किया जाने वाला एक पेड सब्सक्रिप्शन ऑफर है.
if you see an edited Tweet it's because we're testing the edit button
this is happening and you'll be okay
— Twitter (@Twitter) September 1, 2022 " title="" target="">
क्या है फीचर
आपको बता दे कि सोशल प्लेटफार्म फेसबुक (Facebook) के पोस्ट पब्लिश होने के बाद यूजर को एडिट करने का विकल्प मिलता है. ठीक वैसे ही ट्विटर भी अब अपने यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का विकल्प देने जा रहा है. यह स्पष्ट करने के लिए कि एक ट्वीट को संशोधित किया है कि नहीं, यूजर्स को एक लेबल और आइकन तय समय के साथ दिखाई देगा.
सुरक्षित रहेगा पुराना ट्वीट
एडिटेड ट्वीट्स एक आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल के साथ दिखाई देंगे. रीडर को पता चल सकेगा कि ट्वीट एडिट है. कोई भी लेबल पर टैप करके ट्वीट का एडिट हिस्ट्री देख सकते है. यहां टाइम लिमिट और वर्जन हिस्ट्री की अहम भूमिका है. इसमें पुराने ट्वीट का रिकॉर्ड सुरक्षित है और अन्य यूजर्स इसे आसानी से देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें