दोपहिया वाहन निर्माताओं के लिए इस बार की दिवाली अच्छी हो सकती है. टू-व्हीलर्स मेकर्स कंपनियों ने बढ़ती मांग को देखते हुए सितंबर से नवंबर के बीच प्रोडक्शन में 8 से 25 फीसदी में इजाफा करने का फैसला किया है. कंपनियों ने दोपहिया वाहनों में बढ़ती मांग को देख कर प्रोडक्शन कैपिसिटी बढ़ाने की तैयारी की है.


हीरो मोटो.कॉर्प समेत सभी बड़ी कंपनियां बढ़ाएंगीं प्रोडक्शन


इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक हीरो मोटो कॉर्प. बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और रॉयल एनफील्ड जैसी प्रमुख कंपनियों ने सितंबर से नवंबर के बीच प्रोडक्शन की क्षमता बढ़ाने की तैयारी की है. हालांकि कंपनियों ने कहा है कि उन्होंने दिवाली के लिए जून-जुलाई में ही प्लान बना लिया था. लेकिन इधर ग्रामीण इलाकों में टू-व्हीलर्स की मांग में तेजी देखी जा रही है. लिहाजा सितंबर से नवंबर के बीच प्रोडक्शन बढ़ाने का बड़ा प्लान तैयार किया गया है. कंपनियों की ओर से 15 से 20 लाख गाड़ियों के प्रोडक्शन की तैयारी की गई है. हालांकि इन कंपनियों के आला अधिकारियों का कहना है कि इस मांग पर राज्यों में स्थानीय स्तर पर लगाए जाने वाले लॉकडाउन का असर पड़ सकता है.


सप्लाई चेन दुरुस्त करने की तैयारी


टू-व्हीलर्स कंपनियां अपनी सप्लाई चेन को दुरुस्त करने में लगी हैं. इसके लिए ऑटो पार्ट्स कंपनियों और टू-व्हीलर्स कंपनियों दोनों एक दूसरे से तालमेल बिठा रही हैं. हाल में हीरो मोटो कॉर्प. के सीएमडी पवन मुंजाल ने कहा कि बाजार की स्थिति अच्छी है क्योंकि डिमांड हमारी प्रोडक्शन क्षमता से ज्यादा है. ऑटो इंडस्ट्री के मुताबिक सितंबर में टू-व्हीलर्स प्रोडक्शन 8 से 21 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया गया है. हीरो मोटो. कॉर्प 7,20,000 से लेकर 7,30,000 यूनिटों का निर्माण कर सकती है.


अशोक गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- GST लागू करते समय किए वादों को पूरा करे केंद्र सरकार


बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक ने MCLR घटाया, जानें आपके लिए कितने सस्ते हुए लोन