UAN-AADHAAR Link Last Date: EPFO मेंबर्स UAN को आधार से करा लें लिंक, नहीं तो रुक सकता है पैसा-कल है आखिरी तारीख
UAN-AADHAAR Linking Last Date is Tomorrow: EPFO सब्सक्राइबर्स UAN को आधार (AADHAAR) से कल तक (31 December) तक लिंक करा लें वर्ना उनको (Provident Fund) से जुड़ी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
UAN-AADHAAR Link Last Date: अगर आपने EPFO (Employee Provident Fund Organisation) के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार ( Aadhar Card) से लिंक नहीं कराया है तो आपके प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) खाते का पैसा जो एंप्लॉयर जमा करता है वो रुक सकता है. आपको आज-कल में ये काम फौरन कर लेना चाहिए वर्ना आपके पीएफ खाते (PF Account) में पैसा आना बंद हो सकता है और आपको इससे पैसा निकालने में भी समस्या हो सकती है.
पहले UAN को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 थी पर इसे 1 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. इसके तहत अब इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर हो चुकी है यानी आपके पास अब केवल कल तक का ही समय है. इस तारीख को साल 2021 में बार-बार बढ़ाया गया लेकिन अब कल इसकी आखिरी तारीख है और अगर ये आगे नहीं बढ़ी तो आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
श्रम मंत्रालय ने कुछ राज्यों के लिए बढ़ाई थी समयसीमा
श्रम मंत्रालय ने उत्तर-पूर्वी राज्यों और कुछ संस्थानों के लिए यूएएन-आधार को लिंक करने का अतिरिक्त चार महीने का समय दिया था. ये समयसीमा 31 दिसंबर 2021 को पूरी हो रही है. कोरोना महामारी को देखते हुए श्रम मंत्रालय ने यह फैसला लिया था.
ऑनलाइन लिंक कराएं (UAN Aadhaar Linking process)
इसके लिए आपको सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब आपको अपना यूएएन और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन करना होगा.
अब आपको मैनेज सेक्शन में केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा.
अब आपको ईपीएफ अकाउंट के साथ आधार को लिंक करने के लिए कई डॉक्युमेंट्स दिखाने होंगे.
अब Aadhaar विकल्प का चयन करें और अपना आधार नंबर व आधार कार्ड पर दर्ज अपने नाम को टाइप कर सर्विस पर क्लिक करें.
अब आपका आधार UIDAI के डाटा से वैरीफाई हो जाएगा.
आपके KYC दस्तावेज सही होने पर आपका आधार आपके EPF अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
लिंक करने के बाद इस तरह चेक करें स्टेटस-
इस लिंक पर क्लिक करें https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
अपने यूएएन और पासवर्ड से लॉग इन करें
अब 'मैनेज' टैब में केवाईसी विकल्प सिलेक्ट करें.
वैरिफाइड डॉक्युमेंट्स टैब में स्क्रीन चेक के दौरान अगर आधार नंबर अप्रूव्ड शो हो रहा है तो इसका मतलब है कि आधार और यूएएन लिंक्ड हैं.
UMANG App से भी करा सकते हैं लिंक
आपको सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप इंस्टॉल करना होगा.
अब आपको ईपीएफओ पर क्लिक करें.
अब 'ईकेवाईसी सर्विसेज' पर टैप करें.
इसके बाद में आपको 'आधार सीडिंग' ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अब UAN नंबर एंटर करें.
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
अब सभी डिटेल्स फिल करें और आपका आधार आपके यूएएन नंबर से जुड़ जाएगा.
ये भी पढ़ें- Kaam Ki Baat: पहली जनवरी से हो जाएंगे ये बड़े बदलाव, ATM से कैश निकालने से लेकर कपड़े खरीदना होगा महंगा