UAN-Aadhaar Link Ladt Date: अगर आपने अभी तक अपने आधार को UAN से लिंक नहीं कराया है तो आप आज ही करा लें. आज यूएएन को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख है. अगर आपका आधार लिंक नहीं होगा तो आपके पीएफ का पैसा अटक सकता है. इसके अलावा आप ईपीएफ अकाउंट में मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन भी नहीं डाल पाएंगे. तो आपके पास सिर्फ का आज का समय बचा है. आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर उमंग ऐप के जरिए इसको लिंक करा सकते हैं. 


ऑनलाइन लिंक कराएं (UAN Aadhaar Linking process)



  • इसके लिए आपको सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपको अपना यूएएन और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन करना होगा.

  • अब आपको मैनेज सेक्शन में केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • अब आपको ईपीएफ अकाउंट के साथ आधार को लिंक करने के लिए खई डॉक्युमेंट्स दिखाने होंगे.

  • अब Aadhaar विकल्प का चयन करें और अपना आधार नंबर व आधार कार्ड पर दर्ज अपने नाम को टाइप कर सर्विस पर क्लिक करें.

  • अब आपका आधार UIDAI के डाटा से वेरीफाई हो जाएगा.

  • आपके KYC दस्तावेज सही होने पर आपका आधार आपके EPF अकाउंट से लिंक हो जाएगा.


लिंक करने के बाद इस तरह चेक करें स्टेटस-



  • इस लिंक पर क्लिक करें https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

  • अपने यूएएन और पासवर्ड से लॉग इन करें

  • अब 'मैनेज' टैब में केवाईसी विकल्प सिलेक्ट करें.

  • वेरिफाइड डॉक्युमेंट्स टैब में स्क्रीन चेक के दौरान अगर आधार नंबर अप्रूव्ड शो हो रहा है तो इसका मतलब है कि आधार और यूएएन लिंक्ड हैं.


UMANG App से भी करा सकते हैं लिंक



  • आपको सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप इंस्टॉल करना होगा.

  • अब आपको ईपीएफओ पर क्लिक करें.

  • अब ‘ईकेवाईसी सर्विसेज’ पर टैप करें.

  • इसके बाद में आपको ‘आधार सीडिंग’ ऑप्शन पर क्लिक करना है.

  • अब UAN नंबर एंटर करें.

  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

  • अब सभी डिटेल्स फिल करें और आपका आधार आपके यूएएन नंबर से जुड़ जाएगा.


यह भी पढ़ें: 
Petrol Price Today: तेल कंपनियों ने आज नहीं बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के रेट्स, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें 1 लीटर का भाव


India Ratings का अनुमान इस साल 9.4 फीसदी रहेगी देश की GDP ग्रोथ रेट, आज जारी किए जाएंगे आंकड़े