National Population Register Details Update Through UAN Portal: अब नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (National Population Register) की डिटेल यूएएन पोर्टल (UAN Portal) पर अपडेट करने की सुविधा शुरू कर दी गई है. इस काम के लिए आपको केवाईसी (KYC) करना जरूरी है. आपको बता दें कि केवाईसी (KYC) के लिए आप कई अन्य डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन, एनपीआर के द्वारा भी आप इस काम को कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number), आधार नंबर (Aadhaar Number) और  बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number) के साथ एनपीआर को भी यूएएन पोर्टल (UAN Portal) पर दर्ज करना होगा. गौरतलब, है कि यूएएन पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए यूएएन को एक्टिवेट (UAN Activate) करना जरूरी है. यूएएन एक्टिवेट होने के बाद पीएफ ट्रांसफर (PF Transfer) और ऑनलाइन पीएफ विड्रॉल (Online PF withdrawal)  का काम भी बेहद आसान हो जाता है. वहीं आप पीएफ क्लेम का स्टेटस भी ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं.


लेकिन, इन सभी काम के लिए केवाईसी का अपडेट (KYC Update) रहना बहुत जरूरी है. केवाईसी को आपकी कंपनी अपडेट करती है. बता दें कि ईपीएफओ में यूएएन की शुरुआत साल 2014 में हुई थी और इसमें केवाईसी का नियम साल 2017 में जोड़ा गया था.


ये भी पढ़ें: SBI के ग्राहक अब खुद कर सकेंगे अपना डेबिट कार्ड Pin जेनरेट, बस करना होगा ये छोटा सा काम


KYC के लिए UAN Portal पर नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर डिटेल इस तरह करें अपडेट-
बता दें कि यूएएन में आपका केवाईसी होना बहुत जरूरी है और केवाईसी के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card) और सभी बैंक डिटेल्स (Bank account Detail) को दर्ज करना बहुत जरूरी है. इस सभी डॉक्यूमेंट के साथ ही आप पीएफ ट्रांसफर या पैसे निकाल सकते हैं. इसके साथ ही चाहें तो NPR डिटेल भी केवाईस में डाल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं NPR डिटेल को UAN में कैसे करें अपडेट-


-इसके लिए सबसे पहले आप UAN पोर्टल पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप Manage Menu पर जाकर केवाईसी लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद राशन कार्ड के check box ऑप्शन पर क्लिक करें.
-यहां आपना NPR डेटा नंबर और नाम अपडेट कर दें.
-इसके बाद इसे सेव कर दें.
-इसके बाद आप देख सकेंगे कि आपका केवाईसी पेंडिंग या अप्रूव्ड हो गया है. 


ये भी पढ़ें: Silver ETF: क्या है सिल्वर ईटीएफ जिसमें पैसे लगाकर आपकी हो सकती हैं चांदी, इस तरह कर सकते हैं इसमें निवेश