Premium Bus Scheme: टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर दिग्गज कंपनी ऊबर (Uber) को बस चलाने का लाइसेंस भी मिल गया है. जल्द ही आप ऊबर एप पर टैक्सी-ऑटो के साथ ही बस को भी बुक कर सकेंगे. ऊबर को यह एग्रीगेटर लाइसेंस (Aggregator Licence) दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से मिला है. दिल्ली प्रीमियम बस स्कीम (Delhi premium Bus Scheme) के अंतर्गत ऊबर अपनी सर्विस राष्ट्रीय राजधानी में लॉन्च करेगी.
दिल्ली में जल्द लॉन्च होगी ऊबर शटल सर्विस
ऊबर शटल इंडिया (Uber Shuttle India) के प्रमुख अमित देशपांडे ने कहा कि हम यह लाइसेंस हासिल करने वाली पहली कंपनी बन गए हैं. जल्द ही दिल्ली में अपनी बस सर्विस ऊबर शटल लॉन्च करेगी. उन्होंने बताया कि हमने हाल ही में इस संबंध में एक पायलट प्रोग्राम चलाया था. इसकी भारी सफलता के बाद अब हम आधिकारिक रूप से ऊबर शटल के अंतर्गत बस सर्विस लॉन्च करने जा रहे हैं. ऊबर एप पर मौजूद ऊबर शटल ऑप्शन को चुनकर कस्टमर्स इन बसों में अपनी पसंदीदा सीट बुक कर सकेंगे.
रोजाना सफर करने वालों को होगी सुविधा
ऊबर ने इस बस सर्विस को रोजाना सफर करने वालों की सुविधा के लिए तैयार किया है. ऑफिस जाने वाले इस तरह की बस सर्विस को बहुत पसंद किया करते हैं. इसकी पायलट टेस्टिंग दिल्ली-एनसीआर में की गई थी. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था. कोलकाता में ऊबर शटल सेवा पिछले साल से ही मौजूद है. ऊबर और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच एमओयू साइन होने के बाद इस सर्विस को लॉन्च किया गया था.
इन फीचर्स से लैस होंगी ऊबर की बसें
जानकारी के अनुसार, ऊबर शटल की बसों में लोग एक हफ्ते पहले से अपनी सीट बुक कर सकेंगे. इसमें बसों की लाइव लोकेशन और रूट की जानकारी भी मिलेगी. साथ ही गंतव्य पर पहुंचने का समय भी दिखाई देगा. हर बस में 19 से लेकर 50 यात्री सफर कर सकेंगे. इस सेवा के लिए ऊबर लोकल फ्लीट पार्टनर्स से सहयोग लेगी.
ये भी पढ़ें
Sundar Pichai: सुंदर पिचई को याद आई 3 इडियट्स, मिस करते हैं डोसा, छोले भटूरे और पाव भाजी