Uber India: उबर ने दिया महिलाओं को नए साल का गिफ्ट, सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च की यह सर्विस
उबर ने बेंगलुरु में ‘Uber Moto Women’ सर्विस को अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इसके संचालन को लेकर खास बात को जानिए.
Uber Moto Women: ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर ने बेंगलुरु में ‘Uber Moto Women’ की शुरुआत की है. यह वैश्विक स्तर पर पहली बाइक राइडिंग सेवा है, जिसे केवल महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है. बेंगलुरु के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद सहित देश के अन्य शहरों में भी जल्द ही इसकी शुरुआत होने वाली है. उबर मोटो की महिला राइडरों के पास यह विकल्प होगा कि वे चाहें तो सिर्फ महिला कस्टमर्स को ही सर्विस दे सकती हैं या चाहें तो पुरुषों को भी राइड की सुविधा उपलब्ध करा सकती हैं.
उबर ने कई फीचर्स भी जोड़े
इतना ही नहीं, उबर ने पैसेंजर्स की अधिक सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कई अन्य फीचर भी ऐड किए हैं जैसे कि राइड डिटेल को अब आप अपने पांच भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स में शेयर कर सकते हैं, राइड बुक करने के बाद आपका कॉन्टैक्ट डिटेल भी गोपनीय रखा जाएगा.
इसके अलावा, RideCheck के नाम से भी एक फीचर को जोड़ा गया है, जिसके जरिए आप अपने सफर के दौरान पूरे रूट को मॉनिटर कर पाएंगे. इसी के साथ 24×7 की हेल्पलाइन सर्विस की सुविधा भी महिलाओं के लिए उपलब्ध है.
बेंगलुरु में बाइक राइडिंग सर्विस का बोलबाला
KPMG के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बाइक राइडिंग सर्विस की बढ़ती मांग के बीच ‘Uber Moto Women’ को लॉन्च किया गया है. बेंगलुरु में बाइक राइडिंग सर्विस का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर लोगों द्वारा किया जाता है. यहां बाइक राइडिंग सर्विस का इस्तेमाल महीने में आमतौर पर दस लाख से अधिक लोग करते हैं. सूत्रों का कहना है कि यहां रैपिडो 60 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ इस सेक्टर का लीडर बना हुआ है.
कई राज्यों में सर्विस पर बैन
बाइक टैक्सी की सर्विस ओला, उबर और रैपिडो की तरफ से दी जाती है, जबकि कई राज्यों ने राइड-हेलिंग सर्विस के लिए दो पहिया वाहन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. टैक्सी यूनियनों और ऑटो चालकों ने ये कहते हुए इनका विरोध किया था कि लोग अधिक किफायती होने के चलते बाइक टैक्सी सर्विस का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, जिससे इन्हें नुकसान होता है. हालांकि, केंद्र सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया ताकि मोटरसाइकिलों को कॉन्ट्रैक्ट कैरिज के तहत शामिल किया जा सके. कॉन्ट्रैक्ट कैरिज का मतलब यात्रियों को ले जाने के लिए किराए पर लिए गए वाहन से है.
ऑस्ट्रेलिया में मेटा, गूगल पर आई आफत, न्यूज के लिए पैसे नहीं दिए तो भरना होगा टैक्स