Uber Electric Cabs in India : केंद्र सरकार ने देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) के इस्तेमाल को लेकर काफी जोर दे रखा है. वहीं अब देश में कैब सर्विस (Cab Service) देने वाली कंपनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि एप बेस्ड टैक्सी सर्विस (App Based Taxi Service) उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर (Uber) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इलेक्ट्रिक कैब (Electric Cabs) की शुरुआत कर दी है. 


एनसीआर में सर्विस शुरू 


उबर ने दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. फिलहाल इलेक्ट्रिक कैब सिर्फ पहले से तय सफर के लिए उपलब्ध हो रही हैं. उबर (UBER) ने यह शेयर नहीं किया कि भारत में अपने प्लेटफॉर्म पर कितने ईवी कैब (EV Cab) चालू थे, लेकिन जोर देकर कहा कि यह कई बेड़े भागीदारों, ओईएम और चार्जिग इंफ्रा प्रोवाइडर्स के साथ धीरे-धीरे एक स्थायी तरीके से ईवी (EV in India) कारोबार का निर्माण करने के लिए काम कर रहा है.


बड़े शहरों में देंगे सर्विस 


भारत में कंपनी (UBER) के प्रवक्ता का कहना है कि भारत में अग्रणी मोबिलिटी ऐप के रूप में, हम भारत सरकार के उत्सर्जन लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आने वाले महीनों में भारतीय शहरों में ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन (Uber Electric Cabs in India) देखें जा सकते है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत अगले कुछ सालों में अपने बेड़े को इलेक्ट्रिक कैब के लिए बढ़ा रहा है, साथ ही उबर (UBER) ने सही समय पर कदम उठाया है.


ईवी चार्जिग पॉइंट की जरूरत होगी


रिपोर्ट के अनुसार तेल आयात पर निर्भरता कम करने और 2015 के पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए वायु प्रदूषण में कटौती करने की केंद्र की प्रतिज्ञा के बीच यह पुश आया है. मालूम हो कि दिल्ली में राज्य सरकार का कहना है कि उसने पूरे शहर में 1,000 ईवी चार्जिग पॉइंट स्थापित किए हैं. 


देश में इलेक्ट्रिक कैब पर होगा विचार 


भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर रुझान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. लोग अब इलेक्ट्रिक कारें, टू व्हीलर भी खरीदने लगे हैं. कमर्शियल इस्तेमाल के लिए थ्री व्हीलर की बिक्री पहले से हो रही है. उबर की इस पहल के बाद पूरी संभावना है कि बाकी कंपनियां भी फ्यूचर में इलेक्ट्रिक कैब पर विचार करेगी. 


ये भी पढ़ें- Multibagger Stocks: इस कंपनी के शेयर में आई जबरदस्त तेजी, 12 हजार इन्वेस्ट करने वाला बना करोड़पति