Swiggy Update: स्विगी का शेयर जोमैटो के मुकाबले मिल रहा डिस्काउंट पर! विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों से कह दी ये बड़ी बात
Swiggy Stock Price: स्विगी के शेयर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए दो हफ्ते ही हुए हैं और UBS समेत 5 ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर अफना कवरेज रिपोर्ट जारी कर चुकी है.
![Swiggy Update: स्विगी का शेयर जोमैटो के मुकाबले मिल रहा डिस्काउंट पर! विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों से कह दी ये बड़ी बात UBS Gives Swiggy Buy rating as Swiggy stock price trades at 35 to 40 Percent discount to Zomato Swiggy Update: स्विगी का शेयर जोमैटो के मुकाबले मिल रहा डिस्काउंट पर! विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों से कह दी ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/2d1d64c83b1f5acc915c0beedc3e63a11732589816964267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swiggy Share Price Update: ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विस कॉमर्स कंपनी स्विगी (SWiggy) के शेयर में आने वाले दिनों में जोरदार तेजी आ सकती है. स्विगी का स्टॉक 500 रुपये के पार जा सकता है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने इस फूडटेक कंपनी पर कवरेज रिपोर्ट जारी करते हुए निवेशकों को कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. यूबीएस के मुताबिक स्विगी का स्टॉक जोमैटो के शेयर के मुकाबले 35-40 फीसदी सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है.
जोमैटो के मुकाबले सस्ता है स्विगी का शेयर!
यूबीएस ने स्विगी के स्टॉक पर अपने कवरेज रिपोर्ट में कहा, स्विगी का स्टॉक अगले 12 महीने में 500 रुपये के लेवल को पार करते हुए 515 रुपये तक जा सकता है. यानि मौजूदा लेवल से स्टॉक में 20 फीसदी की तेजी आ सकती है. सोमवार 25 नवंबर 2024 को स्विगी का शेयर 430 रुपये के करीब क्लोज हुआ है. यूबीएस ने अपने रिपोर्ट में कहा, जोमैटो के मुकाबले स्विगी के लोअर स्केल को एडजस्ट करने के बाद हमारा मानना है कि जोमैटो के मुकाबले स्विगी का शेयर 35-40 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है और स्विगी के मार्केट शेयर में स्थिरता आने के साथ ये वैल्यूएशन डिस्काउंट कम होने के आसार है. जिसके चलते ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को स्विगी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. यूबीएस के मुताबिक स्विगी के स्टॉक में तेजी की अपार संभावनाएं हैं. भारत में फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स मार्केट के तेज ग्रोथ का भरपूर फायदा स्विगी को होने वाला है.
5 ब्रोकरेज हाउस ने जारी किया कवरेज रिपोर्ट
13 नवंबर 2024 को स्विगी आईपीओ लाने के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई और लिस्टिंग को केवल दो हफ्ते ही हुए हैं और अब तक पांच देसी-विदेशी ब्रोकरेज हाउसेज स्टॉक पर अपना कवरेज रिपोर्ट जारी कर चुके हैं. सबसे पहले जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि स्विगी का शेयर 470 रुपये तक जा सकता है. एक और ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने मैक्वायरी (Macquarie) ने भी स्विगी पर अपने रिपोर्ट में कहा कि लंबी अवधि में शेयर 700 रुपये तक जा सकता है. हालांकि एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने भी स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह देते हुए केवल 430 रुपये का टारगेट दिया है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) भी स्विगी पर रिपोर्ट जारी कर चुकी है. ब्रोकरेज हाउस ने स्विगी के शेयर के लिए 475 रुपये का टारगेट दिया है हालांकि उसका रूख शेयर को लेकर न्यूट्रल है. ब्रोकरेज हाउस, ने अपने रिपोर्ट में कहा स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) ने क्विक कॉमर्स में पहले कदम रखा लेकिन ब्लिकिंट (Blinkit) उससे कहीं आगे निकल गया है और जेप्टो (Zepto) भी बेहतर कर रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Zomato Vs Swiggy: जोमैटो या स्विगी! किस कंपनी का शेयर बनाएगा अपने शेयरधारकों और निवेशकों को अमीर?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)