Credit Suisse Crisis: ग्लोबल बैंकिंग संकट की आहट अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के ठप होने के साथ ही सुनाई देने लगी थी और अब लगातार कई देशों को वित्तीय चिंताओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में ताजा उदाहरण स्विटजरलैंड के क्रेडिट सुइस बैंक  (Credit Suisse) का है. इसके भारी दिक्कतों से जूझने की खबरों ने इसके निवेशकों को चिंता में डाल दिया. हालांकि इस कड़ी में अब एक नयी खबर सामने आ रही है जो बैंकिंग सिस्टम और निवेशकों के लिए राहत भरी साबित हो सकती है. स्विटजरलैंड के बैंकिंग सेक्टर में भरोसा लौटाने की कोशिशों के तहत स्विस नेशनल बैंक इस पहल को अंजाम दे रहा है.


UBS करेगा क्रेडिट सुइस का टेकओवर!


फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर आई है कि स्विटजरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक क्रेडिट सुइस के कुछ हिस्से या पूरे बैंक का टेक ओवर UBS कर सकता है. स्विटजरलैंड का सबसे बड़ा बैंक यूबीएस (UBS) इसके लिए बातचीत शुरू कर चुका है. भारी दिक्कतों से जूझ रहे क्रेडिट सुइस बैंक के बोर्ड के साथ यूबीएस बैंक के बोर्ड के बीच चर्चा चल रही है और खबर आई है कि स्विटजरलैंड का केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक और रेगुलेटर FINMA ये बातचीत करा रहे हैं. 


क्रेडिट सुइस के शेयरों में भारी गिरावट


इसी हफ्ते में पहले ये खबरें भी आ चुकी हैं कि क्रेडिट सुइस स्विटरजलैंड के केंद्रीय बैंक से 5400 करोड़ डॉलर (54 अरब डॉलर) का कर्ज लेगा लेकिन इसके बावजूद क्रेडिट सुइस की माली हालत खराब होने का खामियाजा इसके शेयरों को भुगतना पड़ रहा है. क्रेडिट सुइस के शेयरों में शुक्रवार को 7 फीसदी की गिरावट आई और पूरे कारोबारी हफ्ते में इसके शेयर में 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.


ग्लोबल बैंकिंग संकट की आहट से सहमे देश


अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद अगर क्रेडिट सुइस भी डूब जाता है तो ये तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा जो दुनिया भर के बाजारों को झटका देगा. ऐसा होने से बचाने के लिए ही स्विट्जरलैंड के स्विस नेशनल बैंक और बैंकिंग रेगुलेटर FINMA बेहद करीबी और गहराई से इस डील को पूरा कराने के लिए गंभीर चर्चा करा रहे हैं. हालांकि फिलहाल UBS और क्रेडिट सुइस दोनों बैंकों ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के दो और स्टॉक को लेकर बड़ी खबर, ASM फ्रेमवर्क के स्टेज 1 में किए जाएंगे ट्रांसफर