Credit Suisse Bank Crisis: क्रेडिट सुइस बैंक के डूबने के बाद यूबीएस ग्रुप (UBS Takeover Credit Suisse Bank) ने इसे खरीदने का फैसला किया है. यह डील 3.23 बिलियन डॉलर की है. UBS ग्रुप के क्रेडिट सुइस बैंक (Credit Suisse Bank) को खरीदने के फैसले के बाद से ही भारत में स्थित क्रेडिट सुइस बैंक के कर्मचारियों के बीच अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है क्योंकि यूबीएस ने भारत से अपने कारोबार को समेट लिया था. अब खबर यह आ रही है कि भारत में कारोबार के मौके को देखते हुए UBS ग्रुप क्रेडिट सुइस बैंक को भारत में निजी इकाई के रूप में काम करते रहने देने पर विचार कर रहा है. इससे यूबीएस का भारतीय बाजारों में वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा.
भारतीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार UBS और क्रेडिट सुइस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की इस मामले में एक दूसरे से बातचीत हुई है. UBS बैंक के वेल्थ मैनेजमेंट के हेड इकबाल खान ने सिंगापुर में क्रेडिट सुइस के अधिकारियों से मुलाकात करके भारत में अपने कारोबार को जारी रखने पर सहमति बनाई है. मगर इस मामले पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है. इस पर यूबीएस बैंक ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. अगर ऐसा होता है तो भारत में काम करने वाले क्रेडिट सुइस बैंक के हजारों कर्मचारियों के लिए यह राहत की खबर होगी. भारत में क्रेडिट सुइस बैंक के भारत में 7,000 से ज्यादा इंप्लाइज हैं. बैंक के यूबीएस द्वारा टेकओवर के बाद से ही भारत में काम करने वाले लोगों के बीच अनिश्चितता का माहौल है.
UBS दोबारा भारतीय बाजारों में करना चाहता है वापसी
अगर यूबीएस क्रेडिट सुइस बैंक के कारोबार को भारत में जारी रखता है तो ऐसे में उसे एक बार फिर भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करने में मदद मिलेगी. इससे बैंक को भारत के अमीर वर्ग के बीच अपने पैर जमाने का मौका मिलेगा. इससे पहले यूबीएस ने साल 2014 में भारत में हो रहे नुकसान के कारण अपने कारोबार को समेट लिया था.
क्रेडिट सुईस बैंक का भारत में है बड़ा कारोबार
क्रेडिट सुइस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक स्विट्जरलैंड के बाहर बैंक का दूसरा सबसे बड़ा कारोबार भारत में ही मौजूद है. बैंक के भारत में केवल 40 वेल्थ मैनेजर्स हैं और 7,000 से अधिक कर्मचारी हैं. UBS के साथ विलय के कारण क्रेडिट सुइस बैंक को बहुत बड़ी वित्तीय नुकसान हुआ है. ऐसे में भारत में कारोबार जारी रखने के बाद भी बैंक बड़े पैमाने पर छंटनी कर सकता है.
ये भी पढ़ें-