Udaan Yatri Cafe: एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार करते समय वेटिंग लाउंज में आपको प्यास भी लगती है. गला तर करने के लिए पानी या किसी कोल्ड ड्रिंक्स की तलब भी होती है. कभी भूख का अहसास भी होता है. ऐसे में नाश्ते या हल्के स्नैक्स लेने की जरूरत भी महसूस होती है. परंतु, जब आप वहां मौजूद काउंटरों पर कीमत पता करते हैं, तो सुनकर होश उड़ जाते हैं. हर चीज की कीमत बाहर से लगभग 10 गुनी अधिक होती है. ऐसे में आप मन मसोसकर रह जाते हैं. अपनी सीट पर लौटकर बैठ जाते हैं, फिर सोचते हैं कि विमान यात्रा के बाद बाहर जाकर पेट या गले की जरूरत पूरी करेंगे. अगर आप मध्यमवर्गीय परिवार से हैं तो इस तरह का अहसास कभी न कभी आपको जरूर हुआ होगा. इन्हीं परिस्थितियों से पार पाने के लिए भारत सरकार नई योजना लेकर आई है.


वाजिब दाम में गला भी तर होगा, पेट भी भरेगा


केंद्रीय विमानन मंत्रालय की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपने नियंत्रण वाले सभी सभी हवाई अड्डों के भीतर उड़ान यात्री कैफे की शुरूआत करने जा रहा है. यहां वाजिब दाम में गला तर करने से लेकर पेट भरने तक की सामग्री मिलेगी. इसकी शुरूआत कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से होगी. यह पायलट प्रोजेक्ट है. जल्दी ही ऐसे कैफे एयरपोर्ट अथॉरिटी के बाकी हवाई अड्डों पर भी स्थापित किए जाएंगे. 


केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने दी जानकारी


कोलकाता हवाई अड्डे के 100 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर शताब्दी समारोह का लोगो लॉन्च करते हुए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विमान यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किफायती जलपान की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत में एवियेशन सेक्टर में तेजी से वृद्धि हो रही है. इससे एक ओर जहां आर्थिक विकास हो रहा है, वहीं रोजगार पैदा करने में भी मदद मिल रही है. 


ये भी पढ़ें:


IPO Market: शेयर बाजार में मालामाल वीकली, तीन आईपीओ में लगी 2.22 लाख करोड़ की बोली