Uday Kotak Networth: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के बड़े एक्शन के बाद गुरुवार 25 अप्रैल 2024 को कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में करीब 12 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई. कोटक महिंद्रा बैंक में निवेश करने वाले संस्थागत से लेकर रिटेल शेयरधारकों को बड़ा नुकसान हुआ है. लेकिन कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उदय कोटक (Uday Kotak) को सबसे बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. कोटक बैंक के स्टॉक में तेज गिरावट के चलते उदय कोटक की संपत्ति में 1.3 बिलियन डॉलर या 10225 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. 


उदय कोटक को हुआ बड़ा नुकसान


उदय कोटक के पास कोटक महिंद्रा बैंक में 25.71 फीसदी हिस्सेदारी है. स्टॉक आज करीब 10.85 फीसदी की गिरावट के साथ 1643 रुपये पर क्लोज हुआ है. कोटक बैंक के सबसे बड़े शेयरहोल्डर होने के नाते उदय कोटक को बड़ा नुकसान हुआ है. 24 अप्रैल 2024 को कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 3,66,383 करोड़ रुपये था जो गुरुवार को घटकर 326,615 करोड़ रुपये पर आ गया है. यानि एक ही सत्र में मार्केट कैप में 39,768 करोड़ रुपये की गिरावट आ गई. स्टॉक में आई इस गिरावट के चलते उदय कोटक के शेयर होल्डिंग के मार्केट वैल्यू में 10225 करोड़ रुपये की कमी आ गई. कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक में गिरावट के चलते म्यूचुअल फंड्स और बीमा कंपनियों को भी नुकसान हुआ है जो बैंक के शेयरधारक हैं. एलआईसी को 2570 करोड़ रुपये के करीब नुकसान हुआ है. 


आरबीआई के एक्शन ने बढ़ाई मुश्किल 


कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक में ये गिरावट आरबीआई की बड़ी कार्रवाई के चलते आई है. आरबीआई ने बैंक को नए क्रेडिट कार्ड कस्टमर बनाने से लेकर ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहक बनाने पर रोक लगा दी है. इस खबर के चलते दिन के ट्रेडिंग के दौरान 12 फीसदी  की गिरावट के साथ 1620 रुपये पर जा पहुंचा था. आरबीआई के इस कार्रवाई के बाद कई ब्रोकरेज हाउसेज ने बैंक के स्टॉक के टारगेट प्राइस को घटा दिया है. तो मार्केट कैप के लिहाज से एक्सिस बैंक कोटक बैंक को पीछे छोड़ते हुए देश की चौथी सबसे बड़ी बैंक हो गई है. 


ये भी पढ़ें 


Dry Promotion: अप्रेजल का समय करीब पर एंप्लाइज को सता रहा 'ड्राई प्रमोशन' का डर, आखिर ये है क्या