Explained: भारत बन गया 5वीं आर्थिक महाशक्ति, पर ये है कड़वी हकीकत!
india Ahead Of UK Economy: IMF ने हाल ही में जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक भारत यूके को पीछे छोड़ पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अब भारत के ऊपर केवल अमेरिका. चीन, जापान और जर्मनी है.
India Beats UK In GDP Update: : भारत दुनिया की 5वीं सबड़े बड़ी अर्थव्यवस्था (India 5th Largest Economy) बन गया है. जाहिर है ये भारतवासियों के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि हम उसे पछाड़ कर आगे निकले हैं जिसनें सदियों तक हमें गुलाम बना रखा था. राजनीतिज्ञों से लेकर अर्थशास्त्रियों, उद्योगपतियों ने भारत की इस उपलब्धि का गौरवगाण किया है. भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आर्थिक प्रगति करने वाला राष्ट्र है तो आने वाले दिनों में भारत दुनिया के अन्य देशों को पीछे छोड़ इस क्रम में आगे बढ़ने का दमखम रखता है. लेकिन दिग्गज बैंकर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के एमडी उदय कोटक ( Uday Kotak) ने भी भारत की उपलब्धि की प्रशंसा की है. लेकिन उन्होंने एक ट्वीट कर एक आंकड़ों के जरिए रिएलटी चेक कर कहा है कि भारत को अभी मीलों का सफर तय करना है.
इस मामले में भारत यूके से है पीछे!
उदय कोटक ने ट्वीट किया कि, भारत के लिए ये गौरव का पल है जिसने अपने ऊपर राज करने वाले यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) को पीछे छोड़ दुनिया 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. भारत की जीडीपी (GDP) यूके के 3.2 ट्रिलियन डॉलर (3.2 Trillion Dollar Economy) के मुकाबले 3.5 ट्रिलियन डॉलर (3.5 Trillion Dollar Economy) का हो गया है. लेकिन जनसंख्या के मोर्चे पर दोनों देशों की तुलना करें तो भारत की आबादी जहां 140 करोड़ है वहीं United Kingdom की जनसंख्या केवल 6.8 करोड़ है. इसलिए, हमारा प्रति व्यक्ति जीडीपी यूके से कहीं कम केवल 2,500 डॉलर है जबकि उनकी 47,000 डॉलर. उन्होंने कहा कि हमें मीलों आगे जाना हैं.
Proud moment for India to pip UK, our colonial ruler, as the 5th largest economy: India $3.5trn vs UK $3.2trn.But a reality check of population denominator: India: 1.4 bn vs UK.068 bn.Hence,per capita GDP we at $2,500 vs $47,000. We have miles to go…Let’s be at it!
— Uday Kotak (@udaykotak) September 3, 2022
10 पहले 11वें स्थान पर था भारत
दरअसल इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने हाल ही में जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक भारत यूके को पीछे छोड़ पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अब भारत के ऊपर केवल अमेरिका. चीन, जापान और जर्मनी है. एक दशक पहले जब यूके पांचवें पायदान पर था तब भारत 11वें स्थान पर था. लेकिन 2022-23 की पहली तिमाही जीडीपी के जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक यूके छठे स्थान पर जा गिरा है.
2029 तक भारत तीसरी आर्थिक महाशक्ति!
एसबीआई (SBI) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मौजूदा आर्थिक विकास दर के हिसाब से भारत 2027 में जर्मनी को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी और 2029 में जापान को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा. 2022-23 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 13.5 फीसदी रही है. ये आंकड़े तब आए हैं जब महंगाई की मार से सभी देश त्रस्त हैं तो रूस यूक्रेन के युद्ध के चलते कमोडिटी के दाम आसमान पर जा पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें
Gautam Adani: कर्ज में डूबी है गौतम अडानी की कंपनियां? जानें अडानी समूह ने सफाई में क्या कहा