Interest Rate Hike: महंगे कर्ज का दौर अभी थमने वाला नहीं है. आने वाले दिनों में दुनियाभर के सेंट्रल बैंक ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी रख सकते हैं. ये मानना है बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज और कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक का. उन्होंने कहा कि ब्याज दरें यहां से और बढ़ेंगी साथ ही लंबे समय तक ब्याज दरें ऊंचे लेवल पर बनी रह सकती है.
उदय कोटक ने ट्वीट किया है जिसमें महंगे ब्याज दरों को लेकर आशंका जाहिर की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक की बैलेंस शीट में भारी नुकसान होता है क्योंकि उन्होंने लंबी अवधि के बॉन्ड खरीदते हैं और वास्तविक रूप से नोट छापते हैं. पर इसका भुगतान कौन करता है. अमेरिका में मुद्रास्फीति स्थिर बना रह सकता है. उन्होंने कहा कि ब्याज दर में और भी बढ़ोतरी की संभावना है. और ये और अधिक समय तक ज्यादा बना रह सकता है. उदय कोटक लिखते हैं कि हवाई जहाज का टर्ब्यूलेंस याद है? दुनियाभर में अपने सीट बेल्ट को बांध लें.
इसी महीने एक फरवरी 2023 को फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी कर दी. और ब्याज दरों को बढ़ाकर 4.75 फीसदी कर दिया था. तब माना जा रहा था कि ब्याज दरों बढ़ने का सिलसिला यहां थम सकता है. 8 फरवरी को भारत के सेंट्रल बैंक आरबीआई ने भी 25 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी. माना जा रहा है कि अप्रैल महीने में होने वाली मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट में एक और बढ़ोतरी हो सकती है.
आरबीआई के लिए चिंता की बात ये है कि जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर फिर से साढ़े छह फीसदी के ऊपर 6.52 फीसदी पर जा पहुंची है जो आरबीआई के टोलरेंस लेवल से ज्यादा है. आरबीआई का लक्ष्य महंगाई दर को 6 फीसदी से कम रखने का है और आने वाले समय में 4 फीसदी तक लाने का है. पर खाद्य वस्तुओं से लेकर बाकी चीजें जिस प्रकार महंगी हो रही है आने वाले दिनों में आरबीआई की चुनौती बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें