Aadhaar Card: आपको भी बनवाना है अपने बच्चे का आधार तो चाहिए सिर्फ ये 2 डॉक्युमेंट, जल्दी से चेक करें डिटेल्स
Aadhaar Card News: UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में बड़ी जानकारी दी है. पैदा हुए बच्चे का आधार बनवाने के लिए आपको सिर्फ 2 डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी.
![Aadhaar Card: आपको भी बनवाना है अपने बच्चे का आधार तो चाहिए सिर्फ ये 2 डॉक्युमेंट, जल्दी से चेक करें डिटेल्स UIDAI Aadhaar Card update baal Aadhaar Card baal aadhaar card online registration Aadhaar Card: आपको भी बनवाना है अपने बच्चे का आधार तो चाहिए सिर्फ ये 2 डॉक्युमेंट, जल्दी से चेक करें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/1dcece6605c13ae2a04f4a8fc3c3de3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aadhaar Card Update: अगर आपके घर में भी किसी नए बच्चे का जन्म हुआ है और आपको उसका आधार बनवाना है तो अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं. UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में बड़ी जानकारी दी है. पैदा हुए बच्चे का आधार बनवाने के लिए आपको सिर्फ 2 डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी. इसके लिए आपको कोई बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं करनी होगी. आइए आपको बताते हैं आधार बनवाने के लिए आपके पास क्या डॉक्युमेंट्स होने चाहिए.
आपको किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत-
- चाइल्ड बर्थ सर्टिफिकेट और सरकारी हॉस्पिटल की डिस्चार्ज स्लिप
- इसके अलावा पैरेंट्स का आधार
UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि बच्चे का आधार बनवाने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र या फिर अस्पताल से आपको मिली छुट्टी की स्लिप देनी होगी. इन डॉक्युमेंट्स के साथ आप अपने बच्चे को आधार के लिए नामांकित कर सकते हैं.
चेक करें अन्य डॉक्युमेंट्स की लिस्ट
आप इन 2 डॉक्युमेंट्स के अलावा कई अन्य डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करके भी बच्चे का नामांकन करा सकते हैं. डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देखने के लिए आप इस लिंक https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf पर विजिट कर सकते हैं.
नहीं लिया जाता है बायोमैट्रिक
आपको बता दें बच्चों के आधार में बायोमैट्रिक अपडेट नहीं होता है. छोटे बच्चों का बायोमेट्रिक पांच साल तक की उम्र तक बदलता रहता है. लेकिन बच्चे की उम्र पांच साल से ज्यादा होते ही आप आधार कार्ड में अपने बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करा सकते हैं.
बच्चों को मिलता है बाल आधार
5 साल से कम उम्र के बच्चों को नीले रंग का आधार दिया जाता है, जिसको बाल आधार कहा जाता है और जब बच्चा 5 साल से ज्यादा उम्र का हो जाता है और वह बायोमैट्रिक अपडेट कराता है तो उसको नया आधार मिल जाता है.
कैसे करा सकते हैं (How to Register for Aadhaar Card)
- इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां पर आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
- अब यहां से फॉर्म डाउनलोड करके उसमें सभी जरूरी जानकारी फिल करें.
- इसके बाद में आपको नजदीकी आधार सेंटर से अपॉइंटमेंट मिल जाएगी.
- जब आपको अपॉइंटमेंट मिल जाएगी तो सभी डॉक्युमेंट लेकर आधार सेंटर जाना होगा.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
आप इस ऑफिशियल लिंक https://ask.uidai.gov.in/#/ से आधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)