Aadhaar Card Alerts: आधार कार्ड देश के सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. साल 2009 में तत्कालीन केंद्र सरकार (Central Government) ने देश में हर नागरिक के लिए आधार कार्ड योजना की शुरुआत की थी. इसके बाद से आधार की उपयोगिता लगातार बढ़ती चली गई है. आजकल आधार हर जगह आईडी प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड का इस्तेमाल  आजकल बैंक खाता खुलवाने के लिए (Bank Account Opening), प्रॉपर्टी खरीदने के लिए (Property Buying), सरकारी सब्सिडी (Government Subsidy) का लाभ उठाने के लिए, यात्रा के दौरान आदि सभी जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है.


आधार की बढ़ती उपयोगिता के साथ-साथ साइबर अपराध के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आजकल कई साइबर आपराधी (Cyber Fraud) आधार की जानकारी को चुराकर लोगों को फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं. बैंक अकाउंट खोलते वक्त आपकी बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज की गई थी. ऐसे में आधार के जरिए आपके अकाउंट से पैसे साइबर अपराधी चुरा लेते हैं.ऐसे में UIDAI ने नागरिकों को इस मामले पर सतर्क किया है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


UIDAI ने ट्वीट कर दी चेतावनी
आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इस मामले पर ट्वीट कर जानकारी दी है. UIDAI ने ट्वीट करके लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि भूलकर भी किसी व्यक्ति के साथ अपनी आधार संबंधी ओटीपी (OTP) शेयर न करें. इसके साथ ही अपने आधार से दूसरा मोबाइल नंबर को जोड़ने की परमिशन न दें. अगर कोई व्यक्ति आपसे केवाईसी (KYC) के नाम पर आधार ओटीपी मांगता है तो भूलकर भी ऐसा न करें. ऐसा करने पर आपकी बायोमेट्रिक (Biometric) जानकारी लीक हो जाएगी और आप फ्रॉड के शिकार हो जाएंगे.






इस तरह हो सकते हैं फ्रॉड के शिकार
आधार कार्ड का उपयोग करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल (Registered Mobile Number) एक ओटीपी आता है. ऐसे में साइबर अपराध करने वाले लोग इस ओटीपी को दर्ज करके आपसी सभी पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) चुरा लेते हैं. इसके बाद आपके आधार के जरिए बैंक खाते को खाली कर सकते हैं. इसके अलावा आपके आधार के द्वारा गैर कानूनी काम भी हो सकता है. ऐसे में बिना सोचे समझें भूलकर भी आधार की जानकारी न शेयर करें.


ये भी पढ़ें-


PNB Cardless Withdrawal: पीएनबी ग्राहकों का घर पर छूट गया है एटीएम तो न हो परेशान! इस आसान प्रोसेस के जरिए करें कार्डलेस कैश विड्रॉल


LIC Policy: बच्चों के बेहतर फ्यूचर प्लानिंग के लिए एलआईसी की इस खास पॉलिसी में करें निवेश, जानें इसके सभी डिटेल्स