UIDAI Alert: आधार कार्ड यूजर्स ध्यान दें! हर 12 डिजिट नंबर नहीं होता है आधार, इस आसान प्रोसेस के जरिए करें वेरिफाई
Aadhaar Number: आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के साथ-साथ आधार संबंधी फ्रॉड के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐस में UIDAI ने एक गंभीर चेतावनी लोगों को दी है.
UIDAI Alert About Aadhaar Number: आधार कार्ड आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) बन चुका है. साल 2009 में देश में आधार कार्ड योजना के शुरू होने के बाद से ही इसी उपयोगिता लगातार देश में बढ़ी है. आजकल ज्यादातर सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. इसके अलावा पैन कार्ड (PAN Card) बनाने के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), बैंक में खाता खुलवाने (Bank Account Opening) के लिए आदि सभी जरूरी का र्यों को पूरा करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. इसके साथ ही प्रॉपर्टी खरीदने, ज्वेलरी खरीदने और बेचने के लिए, इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Returns) दाखिल करने के लिए हर जगह आधार की आवश्यकता पड़ती है.
आधार कार्ड को UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. ऐसे में इस कार्ड को लेकर समय-समय पर UIDAI समय-समय पर जानकारी देते रहता है. आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के साथ-साथ आधार संबंधी फ्रॉड के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐस में UIDAI ने एक गंभीर चेतावनी लोगों को दी है. तो चलिए हम इस बारे में जानते हैं-
UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी
UIDAI ने इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी दी है. UIDAI ने बताया है कि हर 12 डिजिट का नंबर आधार नंबर (12 Digit Aadhaar Number) नहीं होता है. फर्जी 12 डिजिट का नंबर दिखा कर लोग कई तरह की अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में अगर आपको कोई अपना आधार नंबर दिखाता है तो आप उसे दो से तीन मिनट के अंदर वेरीफाई कर सकते हैं कि वह सही है या नहीं. तो चलिए हम इस बारे में जानते हैं.
#BewareOfFraudsters
— Aadhaar (@UIDAI) June 3, 2022
All 12-digit numbers are not #Aadhaar. It is recommended that the Aadhaar should be verified before accepting it as identity proof. Click: https://t.co/nMDmmFGSqR and verify it online in 2 simple steps. pic.twitter.com/aLu3EtWDzM
आधार नंबर वेरीफाई करने का तरीका-
आपको बता दें कि 12 अंक के आधार के वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification) का प्रोसेस बहुत आसान है. आधार के वेरिफेकेशन के लिए आप UIDAI लिंक resident.uidai.gov.in/verify पर क्लिक करें. इसके बाद आप इस लिंक को ओपन करें और इसमें आधार नंबर दर्ज करने की जगह पर 12 अंक का आधार दर्ज करें. इसके बाद आप कैप्चा दर्ज करें. अगर आपका आधार नंबर सही होगा तो इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी. गलत आधार नंबर पर Error शो करेगा.
ये भी पढ़ें-
UPI Payment: यूपीआई यूजर्स ध्यान दें! पेमेंट फेल होने पर तुरंत मिलेगी मदद, जानें डिटेल्स
EPFO EDLI Scheme: पीएफ खाताधारकों को मुफ्त में मिलता है 7 लाख रुपये का लाभ! जानें डिटेल्स