Aadhaar Update Process: आधार यूजर्स के लिए UIDAI एक बड़ी सुविधा लेकर आया है. अब आप बिना डॉक्यूमेंट के भी अपने आधार को अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए केवल आपको अपने 'हेड ऑफ फैमिली' के अप्रूवल की जरूरत पड़ेगी. कई बार आधार अपडेट कराते वक्त लोगों को एक कॉमन मुश्किल का सामना करना पड़ता है. कई ऐसे लोग हैं जिनके पास आधार के अलावा कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं हैं. ऐसे में आधार में दर्ज जानकारी को उन्हें अपडेट करने में परेशानी होती है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए UIDAI एक 'हेड ऑफ फैमिली' बेस्ड आधार अपडेट प्रोसेस लेकर आया है. इस ऑप्शन के जरिए आप अपने घर के मुखिया के डॉक्यूमेंट्स की मदद से अपने आधार में दर्ज जानकारी को अपडेट कर सकते हैं.


किन लोगों के लिए मददगार है यह सुविधा


'हेड ऑफ फैमिली' बेस्ड आधार अपडेट प्रोसेस उन लोगों के लिए बहुत मददगार है जिनके पास अपने खुद के डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं. वह लोग अपने परिवार के मुखिया के दस्तावेजों का इस्तेमाल करके आसानी से आधार में दर्ज जानकारी को अपडेट करवा सकते हैं. इसका फायदा बच्चों, पत्नी/पति, माता-पिता जैसे लोगों को मिल सकता है. कई बार बच्चों के पास आधार के अलावा कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं होता है. ऐसे में वह अपने माता-पिता के डॉक्यूमेंट्स का यूज करके अपने आधार को अपडेट करवा सकते हैं. UIDAI ने इस मामले पर 3 जनवरी, 2023 को नोटिफिकेशन जारी करते हुआ जानकारी दी है कि अब केवल 'हेड ऑफ फैमिली' के डॉक्यूमेंट्स की मदद से आप बिना खुद के दस्तावेजों के भी आधार अपडेट करवा सकते हैं.


हेड ऑफ फैमिली' के किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत


UIDAI ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि अगर आप हेड ऑफ फैमिली' के डॉक्यूमेंट्स के जरिए अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस व्यक्ति से अपने रिलेशनशिप साबित करना होगा. इसके लिए आपको राशन कार्ड, मार्कशीट, मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिसमें आपके घर के मुखिया का नाम दर्ज हो. अगर आपके पास इस तरह के कोई डॉक्यूमेंट्स मौजूद नहीं हैं तो आप इसे सेल्फ declaration करके UIDAI पास जमा करके हेड ऑफ फैमिली' बेस्ड आधार अपडेट करवा सकते हैं.


'हेड ऑफ फैमिली' की मदद से इस तरह अपने आधार को करें अपडेट-



  • हेड ऑफ फैमिली के डॉक्यूमेंट्स की मदद से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले My Aadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करें.

  • इस पोर्टल पर जाकर आधार अपडेट का प्रोसेस चुनें.

  • इसके बाद आधार में एड्रेस अपडेट के ऑप्शन को चुनें.

  • इसके बाद अगर आपके पास खुद के डॉक्यूमेंट नहीं है एड्रेस अपडेट के लिए को आप 'Head of Family' का आधार नंबर एंटर कर दें.

  • इसके बाद आपको Relationship डॉक्यूमेंट जमा करना होगा.

  • इसके बाद एड्रेस अपडेट करने के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • इसके बाद Service Request Number HOF को भेजा जाएगा. इसके बाद उसे 30 दिन के भीतर अपना अप्रूवल आधार पोर्टल में लॉगिन करके देना होगा.

  • इसके बाद आपके HOF के अप्रूवल से आपका आधार अपडेट हो जाएगा.

  • ध्यान रखें 30 दिन के भीतर अप्रूवल न मिलने की स्थिति में यह रिक्वेस्ट Decline हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-


FD Rates: नये साल पर PNB के साथ इस बैंक के भी करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी! FD रेट्स पर मिलेगा 7.50% का रिटर्न