Aadhaar Card: UIDAI ने 'बाल आधार' को लेकर दी बड़ी जानकारी, रजिस्ट्रेशन को लेकर दिया ये अपडेट
Aadhaar Card: हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में बाल आधार बनवाने के लिए पहले ही पांच साल उम्र तक के 70 फीसदी से ज्यादा बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
![Aadhaar Card: UIDAI ने 'बाल आधार' को लेकर दी बड़ी जानकारी, रजिस्ट्रेशन को लेकर दिया ये अपडेट UIDAI enrolled over 79 lakh children under Bal Aadhaar initiative During 4 months of April and July Aadhaar Card: UIDAI ने 'बाल आधार' को लेकर दी बड़ी जानकारी, रजिस्ट्रेशन को लेकर दिया ये अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/30/54badac2d525acfa7e593d0e7ff9a0ba1659162434_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआईए) ने इस साल अप्रैल से जुलाई महीने के बीच पांच साल से कम उम्र के 79 लाख से ज्यादा बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया है. एक आधिकारिक बयान में कल यह जानकारी दी गई. बयान के मुताबिक यह रजिस्ट्रेशन पांच साल तक के बच्चों का बाल आधार बनवाने और अभिभावकों व बच्चों को कई लाभ प्राप्त करने में मदद की नई पहल के तहत हुआ है.
UIDAI ने अप्रैल से जुलाई के बीच बाल आधार पहल के तहत 79 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया
इस बारे में जारी बयान के मुताबिक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इस वित्तवर्ष के शुरुआती चार महीनों (अप्रैल से जुलाई के बीच) में पांच साल तक के 79 लाख से ज्यादा बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया है. बयान में कहा गया कि 31 मार्च 2022 तक पांच साल उम्र तक के 2.64 करोड़ बच्चों के पास बाल आधार था, जो बढ़कर जुलाई के अंत में 3.43 करोड़ हो गया.
कई राज्यों में 70 फीसदी से ज्यादा बच्चों का रजिस्ट्रेशन पूरा- UIDAI
यूआईडीएआई ने बताया, "हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में पहले ही पांच साल उम्र तक के 70 फीसदी से ज्यादा बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. वहीं जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दिशा में बहुत बेहतर काम हुआ है."
देश में करीब 94 फीसदी लोगों का आधार बन चुका- UIDAI
यूआईडीएआई ने बयान जारी कर ये भी जानकारी दी है कि देश में करीब 94 फीसदी लोगों का आधार बन चुका है जबकि वयस्कों में यह दर 100 फीसदी है. हालांकि बाल आधार कार्ड बनवाने की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है. 0 से 5 आयु समूह के बच्चों को बाल आधार जारी किया जाता है. 0 से 5 आयु समूह के बच्चों के आधार नामांकन के लिए इन बायोमीट्रिक्स को एकत्र करने की आवश्यकता नहीं होती है.
नीले रंग में जारी होता है बाल आधार कार्ड
बाल आधार को सामान्य आधार कार्ड से अलग दिखाने के लिए इसे नीले रंग में जारी किया जाता है. यह तब तक वैलिड होता है जब तक कि बच्चा पांच साल का नहीं हो जाता. पांच साल का हो जाने के बाद बच्चे को अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट प्रोसेस को पूरा करने के लिए आधार सर्विस सेंटर पर अपना बायोमेट्रिक्स देना जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)