Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन आ गई नजदीक, इस तारीख तक निपटा लें काम
Free Aadhaar Update: फ्री में आधार में किसी जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं तो इस काम को जल्द से जल्द पूरा कर लें क्योंकि इसकी डेडलाइन अगले महीने खत्म होने वाली है.
![Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन आ गई नजदीक, इस तारीख तक निपटा लें काम UIDAI gives facility of free aadhaar update till 14 June 2024 know process of it Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन आ गई नजदीक, इस तारीख तक निपटा लें काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/299de56333e1f05d99553e7418ed77861716548423932279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Free Aadhaar Update Deadline: आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने नागरिकों को आधार अपडेट करने की मुफ्त सुविधा दे रही है. UIDAI ने 10 साल या उससे पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने की सलाह दी है और उसे प्रोत्साहित करने के लिए नागरिकों को मुफ्त में ऑनलाइन आधार अपडेट करने की फैसिलिटी दे रही है. फ्री आधार अपडेट की सुविधा माई आधार पोर्टल (myAadhaar Portal) पर मिल रही है. अगर आप आधार केंद्र जाकर आधार अपडेट करवाते हैं तो आपको लागू शुल्क देना होगा.
इस तारीख तक फ्री में आधार कर सकते हैं अपडेट
UIDAI ने आधार को फ्री में अपडेट की डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया है. पहले इसकी डेडलाइन 14 मार्च को खत्म हो रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 जून, 2024 कर दिया गया है. अगर आप मुफ्त में आधार अपडेट करना चाहते हैं तो 14 जून तक ऑनलाइन इस काम को पूरा कर लें.
इन जानकारियों को अपडेट करने की मिल रही सुविधा
आधार कार्ड एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसमें व्यक्ति का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसी जानकारी दर्ज होती हैं. इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर बैंक खाता खुलवाने तक आदि सभी कार्यों के लिए किया जाता है. ऐसे में आधार का अपडेट रहना आवश्यक है. आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आधार अपडेट कर सकते हैं.
इस तरह फ्री में आधार कार्ड कर सकते हैं अपडेट
- इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- यहां आधार अपडेट के विकल्प को चुनें.
- अगर आप अपना एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं तो अपडेट एड्रेस के ऑप्शन को चुनें.
- आगे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके वहां आए ओटीपी को वहां दर्ज करें.
- इसके बाद आगे Documents Update के ऑप्शन को चुनें.
- कुछ ही मिनटों में आपको आधार के डिटेल्स दिखाई देने लगेंगे.
- आगे सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर एड्रेस अपडेट करने के मांग गए डॉक्यूमेंट्स को UIDAI की साइट पर अपलोड कर दें.
- अपडेट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिलेगा जिससे आप आधार अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ITR Filing: ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है बेहद आसान, जानें पूरा प्रोसेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)