Aadhaar Sewa Kendra: पिछले कुछ सालों में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की उपयोगिता लगभग हर काम के लिए हो गई है. सरकार नें जन्म लिये बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी के लिए आधार बनवाने की सुविधा कर दी है. देश में कोई भी व्यक्ति कहीं किसी भी आधार केंद्र (Aadhaar Kendra) में जाकर आधार कार्ड बनवा सकता है. इस कार्ड का इस्तेमाल स्कूल (School Admission) से लेकर होटल की बुकिंग (Hotel Booking) तक, अस्पताल (Hospitalisation) से लेकर यात्रा करने के दौरान तक हर जगह आईडी प्रूफ (Aadhaar Card Used as ID Proof) के रूप में होता है.  


आधार कार्ड को जारी करने की जिम्मेदारी UIDAI ( Unique Identification Authority of India) की है. लोगों की आधार से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए UIDAI ने बेहद खास प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत यूआईडीएआई ने आधार से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए आधार सेवा केंद्र खोलने का फैसला किया है. इस योजना के तरह यह आधार सेवा केंद्र 53 शहरों में 114 आधार सेवा केंद्र खोला जाएगा. यहा नागरिकों को आधार एनरॉलमेंट (Aadhaar Enrollment) से लेकर आधार अपडेट कराने तक की सुविधा दी जाएगी.


मामले पर जानकारी देते हुए यूआईडीएआई ने ट्वीट करके बताया कि जिन शहरों को पहले चरम में आधार सेवा केंद्र बनाने के लिए चुना गया है वह सभी मेट्रो सिटीज और सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियां हैं. इसके साथ ही देश के मुख्य शहरों को भी इस आधार सेवा केंद्र के लिए चुना गया है. आपको बता दें कि देश में पहले भी करीब 35 हजार आधार सेवा केंद्र सरकारी दफ्तरों में चल रहे हैं.






 


ये भी पढ़ें: PAN Card: पार्टनरशिप फर्म के लिए बनवाना है पैन कार्ड तो इस तरह फटाफट करें अप्लाई, ये है पूरा प्रोसेस


आधार सेवा केंद्र मिलेगी ये खास सुविधा
इसके साथ ही UIDAI ने यह भी बताया है कि इन आधार सेवा केंद्र पर लोगों को सप्ताह के 7 दिन आधार से जुड़ी परेशानियों को दूर करने की सेवा मिलेगी. इसके साथ ही दिव्यांगों और बुजुर्गों की सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा. इस केंद्र काम जल्द से जल्द कराने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइन्टमेंट बुकिंग (Aadhaar Online Appointment)  भी बुक करा सकते हैं. इसके लिए आप UIDAI की बेवसाइट या अपने नजदिकी आधार सेवा केंद्र में भी अपॉइन्टमेंट बुक कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में किया है इन्वेस्ट? जानिए कितना लगता है सर्विस चार्ज