PVC Aadhaar card: आधार कार्ड आज के जमाने में एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है. चाहे बैंक का काम हो या जमीन की रजिस्ट्री करानी हो हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. कहीं एडमिशन लेना हो या सफर पर जाना हो तब भी आधार बिना काम नहीं चलेगा.
यहां तक कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी है. आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी किया जाता है. इसकी सबसे बड़ी कमी यह है कि इसका साइज पॉकेट फ्रेंडली नहीं है, लेकिन अब यह गुजरे जमाने की बात हो गई है क्योंकि अब आप आधार को पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड के रूप में पा सकते हैं.
PVC आधार कार्ड टिकाऊ के साथ सुरक्षित भी
अब तक आधार कागज में प्रिंटेड फार्म में आता था, जिसे कई बार लेमिनेशन के बाद भी संभालकर रखना मुश्किल हो जाता था. हालांकि, PVC आधार कार्ड को लाइफ टाइम मेंटेन करना बहुत आसान है. सबसे बड़ी बात यह है कि एटीएम की तरह दिखने वाले इस कार्ड को आप अपने वॉलेट में रख सकते हैं. सिंथेटिक प्लास्टिक से बने इस कार्ड का साइज 86 MM X 54 MM होता है. यह टिकाऊ और मजबूत होने के साथ इसमें होलोग्राम, गिलोच पैटर्न और क्यूआर कोड जैसे सारे सिक्योरिटी पैटर्न हैं.
इस तरह से PVC कार्ड करें ऑर्डर
- PVC आधार कार्ड आप घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
- इस पर जाते ही आपको फर्स्ट पेज पर ही ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड का ऑप्शन दिखेगा.
- इस पर क्लिक करने के साथ आपको सामने आए बॉक्स पर अपने 12 डिजिट का आधार नंबर और कैप्चा को भरना होगा.
- इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के साथ ही सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा.
- इसमें जीएसटी, डाक खर्च सहित 50 रुपये का पेमेंट करना होगा.
- पेमेंट हो जाने के बाद मोबाइल पर रिफरेंस नंबर आएगा.
- जब आपका पीवीसी आधार कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा, तो आपको पोस्ट के जरिए आपके एड्रेस तक पहुंचा दिया जाएगा.
- इसमें कोई भी परेशानी होने पर UIDAI के टॉल फ्री नंबर 1947 या help@uidai.gov.in पर हेल्प मांग सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Ketan Parekh: इस फार्मूले से इंवेस्टर्स को झांसे में लेता था केतन, पहले भी सेबी लगा चुका है बैन