Ujala Scheme Benefits: देश के करोड़ों घर में रोशनी फैलाने के लिए केंद्र की केंद्र सरकार (Centre Government) ने एक बहुत ही शानदार योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है उजाला योजना (Ujala Scheme). इस योजना के तहत सरकार देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मुफ्त में एलईडी बल्ब (LED Bulbs) बांटते है. योजना के द्वारा सरकार लोगों को बढ़ते बिजली के बिल (Electricity Bill) से मुक्ति दिलाने में मदद करती है.


साथ ही वह बिजली पर होने वाले अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाने में भी मदद करती है. इस योजना के तहत सरकार ने देशभर में करीब 36.7 करोड़ से अधिक बल्बों का वितरण किया है. इसमें सरकार के करीब 19,000 करोड़ रुपये की बचत की है. तो चलिए हम आपको इस योजना की कुछ अहम बाते और जिन लोगों को इस योजना का लाभ मिलता है उसके बारे में बताते है-


EPFO ने ट्वीट कर दी जानकारी
सरकार की इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए ईपीएफओ (EPFO) ने बताया है कि सरकार ने इस योजना के तहत कुल 36.79 करोड़ बल्ब देश के अलग-अलग इलाकों में बांटे हैं. इसके जरिए कार्बन उत्सर्जन में करीब 3.87 करोड़ टन की कमी आई है. इसके साथ ही हर साल करीब 47,785 KW बिजली की बचत भी हुई है. वहीं इस पूरी योजना के द्वारका सरकार ने करीब 19,114 करोड़ की बचत की गई है.






योजना के जरिए मिलती है यह सुविधा
ग्राम उजाला प्रोग्राम (Ujala Program) के जरिए लोगों के ग्रामीण इलाकों में 7 वाट और 12 वाट का बल्ब दिए गए है. इससे ग्रामीण इलाकों में बिजली की बचत होती है. इस योजना के तहत एक परिवार को ज्यादा से ज्यादा 5 LED बल्ब दिए जाते हैं. इस योजना को चलाने के लिए सरकार ने (EESL) की सब्सिडियरी यूनिट कन्वर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. इस बल्ब को 10 रुपये प्रति बल्ब में बेचा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Standard Chartered Credit Card: केवल ई-वॉलेट में पैसे ऐड कर पाएं 2 फीसदी तक का कैशबैक, जानें कार्ड के स्पेशल फीचर्स


LIC Policy: 100 रुपये से भी कम रोजाना करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 10 लाख, जानें सभी डिटेल्स