दूसरी तिमाही में हुआ उज्जीवन फाइनेंशियल को 68 करोड़ का घाटा, जानें कैसी रही स्टॉक की चाल?
उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (Ujjivan Financial Services) का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 68.18 करोड़ रुपये रहा है.
उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (Ujjivan Financial Services) का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 68.18 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 89.76 करोड़ रुपये था.
166.40 रुपये रहा कंपनी का शेयर
कंपनी के शेयर प्राइस की बात करें तो एनएसई पर इस स्टॉक की कीमत 166.40 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. अगर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड की बात करें तो 310.95 रुपये था और 52 हफ्ते का लो 126.05 रुपये था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 167.90 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था.
घाटा हुआ है कम
आपको बता दें पिछले तिमाही में की तुलना में उसका घाटा कम हुआ है. अप्रैल-जून, 2021 तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 99.33 करोड़ रुपये था. कंपनी की आलोच्य तिमाही में कुल आय घटकर 731.90 करोड़ रुपये रह गई, जो एक पहले की इसी तिमाही में 828.47 करोड़ रुपये थी.
कितना रहा तिमाही लाभ
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का खर्च 822.73 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 704.95 करोड़ रुपये था.
कंपनी के अधिकारी ने दिया इस्तीफा
उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक बयान में बताया कि कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी वरुण कुमार अग्रवाल ने बैंक के वित्त विभाग में एक वरिष्ठ पद की भूमिका निभाने के लिए कंपनी से अपना इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan: किसानों के खाते में 2000 की जगह आएंगे पूरे 5000 रुपये, मिलेगा एक्सट्रा फायदा, जानें कैसे?
EPFO: खुशखबरी! करोड़ों लोगों के खाते में आ गया ब्याज का पैसा, चेक करें अपने खाते का बैलेंस