Dividend Stock: इस बैंक के प्रॉफिट में हुआ इजाफा, किया इतने डिविडेंड का ऐलान
Dividend Stock: देश के इस बैंक ने शनिवार को अपने मार्च की तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इसके बाद बैंक ने डिविडेंड का ऐलान किया है.
Ujjivan SFB Announces Dividend: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस दौरान कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हुई है और यह बढ़कर 329.60 करोड़ रुपये हो गया है. रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने जानकारी दी है कि उसके मुनाफे में 6.5 फीसदी का उछाल आया है. पिछले साल की सामान अवधि में बैंक ने 309.50 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था.
बैंक की नेट इनकम 26 फीसदी बढ़ी
उज्जीवन फाइनेंस बैंक ने तिमाही नतीजे में जानकारी दी है कि उसकी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 26.40 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है. यह 738 करोड़ रुपये से उछलकर 933 करोड़ रुपये पर आ गई है. इस तिमाही में बैंक का NPA दिसंबर तिमाही से 2.18 फीसदी से बढ़कर 2.23 फीसदी हो गया है. बैंक का नेट एनपीए 0.17 फीसदी से बढ़कर 0.28 फीसदी हो गया है. इस तिमाही में ग्रॉस एनपीए अब 570.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 612.50 करोड़ रुपये हो गया है. इस तिमाही में बैंक ने 6,681 करोड़ रुपये बांटे हैं, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 11 फीसदी अधिक है. बैंक का एनुअल डिसबर्समेंट 23,389 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की तुलना में 17 फीसदी अधिक है.
बैंक के डिपॉजिट में भी हुई वृद्धि
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक डिपॉजिट में भी जनवरी-मार्च तिमाही में वृद्धि हुई है. बैंक का डिपॉजिट मार्च, 2024 में बढ़कर 31,462 करोड़ रुपये हो गया है. इसमें सालाना के आधार पर 23 फीसदी और तिमाही आधार पर 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बैंक के करंट सेविंग अकाउंट (CASA) में डिपॉजिट में सालाना आधार पर 24 फीसदी और तिमाही आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह 8,335 करोड़ रुपये हो गया है.
बैंक ने किया डिविडेंड का ऐलान
मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद बैंक के बोर्ड ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है. बोर्ड ने शेयरधारकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है.
ये भी पढ़ें-
OYO एक बार फिर करेगी IPO के लिए अप्लाई, जानें क्या है आगे कंपनी का प्लान