Ujjivan Small Finance Bank FD Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही लगातार कई बैंक अपने एफडी डिपॉजिट्स (FD Rates Hike) और सेविंग अकाउंट (Saving Account) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. यह है उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank). उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 9 अगस्त 2022 को अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है.
बैंक ने यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी डिपॉजिट पर किया है. इस बढ़ोतरी के फैसले के बाद से बैंक देश के सामान्य नागरिकों को 7.5% ब्याज एफडी पर दे रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.75% अधिक ब्याज मिलता है. अगर आप भी उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी स्कीम (Ujjivan Small Finance Bank FD Rates) में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD पर मिल रहा इतना ब्याज दर-
- 12 महीने-7.20%
- 12-15 महीने-7.40%
- 15 महीने से 524 दिन-7.40%
- 75 हफ्ते (525 दिन)-7.70%
- 526 दिन-18 महीने-7.40%
- 24 महीने-7.30%
- 24 महीने-989 दिन-6.70%
- 990 दिन-7.70%
- 991 दिन से 36 महीने-6.70%
- 36-42 महीने-6.45%
- 42-60 महीने-7.40%
लगातार कई बैंक बढ़ा रहे FD की ब्याज दर
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के अलावा कई बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. 5 अगस्त 2022 को लगातार तीसरी बार आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. फिलहाल रेपो रेट 5.40% है. रेपो रेट में इजाफे के कारण बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों पर ईएमआई का अतिरिक्त बोझ बढ़ा है. इसके साथ ही बैंक ने अपने डिपॉजिट रेट्स में भी बढ़ोतरी की है.
एफडी का रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ाने वाले बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI FD Rates Hike), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इंडसलैंड बैंक (IndusInd Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), केनरा बैंक (Canara Bank) आदि जैसे कई बैंक शामिल हैं. इसके साथ ही पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB HFC FD Rates Hike) जैसी फाइनेंस कंपनियों ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है.
ये भी पढ़ें-
Amul-Mother Dairy Milk Price Hike: आज से 2 रुपये महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी का दूध, जानें नए भाव