ब्रिटेन में पढ़ाई हुई महंगी, स्टूडेंट वीजा के लिए अकाउंट में मेंटेन करना होगा इतना अमाउंट
UK Student Visa: यूके में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट वीजा अप्लाई करने के दौरान अकाउंट में ट्यूशन फी के अलावा दिखाए जाने वाले मेंटेन अमाउंट को बढ़ा दिया गया.
UK Student Visa: अगर आपका प्लान अगले साल स्टूडेंट वीजा पर ब्रिटेन जाने का है, तो अब आपको पहले के मुकाबले अधिक पैसे खर्च करने होंगे. लंदन की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए मेंटेनेंस मनी को जनवरी, 2025 से बढ़ाकर 13,347 पाउंड (मौजूदा 12,006 पाउंड से 11.17 प्रतिशत अधिक) कर दी जाएगी. स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करते वक्त आपको ट्यूशन फीस के अलावा अपने बैंक अकाउंट में 28 दिन के लिए इतनी बैलेंस मेंटेन करनी होगी. यह मिनिमम अमाउंट है. ब्रिटेन में बढ़ते कॉस्ट को लिविंग को देखते हुए यह बदलाव किया गया है.
अब भारतीय स्टूडेंट्स को अधिक सेविंग्स करने की जरूरत
इसी के साथ लंदन के बाहर पढ़ाई करने की प्लानिंग करने वाले स्टूडेंट्स को मेंटेनेंस मनी के तौर पर एक साल के लिए बैंक अकाउंट में 9,207 पाउंड की जगह 10,224 पाउंड का बैलेंस मेंटेन करना होगा, जिसमें अगले साल से 11.05 फीसदी की वृद्धि हुई है. ब्रिटिश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह बदलाव 2 जनवरी, 2025 से लागू होगा.
Career Mosaic की ज्वॉइंट एमडी मनीषा जावेरी इस पर द मिंट से बात करते हुए कहा, यूके स्टूडेंट वीजा के लिए मेंटेन मनी में हुए इजाफे से भारतीय छात्रों को अपने फाइनेंस पर अधिक ध्यान देना होगा. इससे विदेश में पढ़ना अब महंगा हो सकता है. ऐसे में सही से बजट बनाने या स्कॉलरशिप का पता लगाने की जरूरत पड़ सकती है. स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई की प्लानिंग इस तरह से करनी चाहिए ताकि करियर को लेकर संभावनाएं लंबे समय तक बनी रहे और इंवेस्टमेंट सार्थक हो.
बैंक अकाउंट में रखनी होगी मोटी रकम
मेंटेनेंस मनी के अलावा बैंक अकाउंट में ट्यूशन फी अमाउंट का होना भी स्टूडेंट वीजा के लिए जरूरी है. मान लीजिए कि अगर आपने लंदन के किसी कॉलेज में अप्लाई किया है, जिसकी ट्यूशन फीस 20,000 यूरो है. वीजा के लिए अप्लाई करने से पहले ही आपने 5000 यूरो का भुगतान कर दिया है. अब वीजा के लिए अप्लाई करते वक्त मेंटेनेंस मनी 13,347 पाउंड के अलावा 15,000 यूरो (20,000 - 5,000 यूरो) का भुगतान करना होगा. अगर कॉलेज लंदन के बाहर है, तो 10,224 पाउंट बैलेंस अकाउंट दिखाने होंगे.
ये भी पढ़ें: