अगर आप एक शिक्षक हैं और मोटी सैलरी कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. यूके में भारतीय शिक्षकों की डिमांड है, जिन्हें 27 लाख रुपये सैलरी का ऑफर दिया गया है. एक स्थानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम में भारतीय गणित, विज्ञान और भाषा के टीचरों की मांग है.
यूके सरकार इंटरनेशनल रीलोकेशन पेमेंट्स (आईआरपी) योजना के तहत इन विषयों के लिए सौ शिक्षकों की भर्ती करने की योजना बना रही है. यह योजना इंग्लैंड में खाली पदों को भरने और ट्रांसफर करने के लिए 10 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान करने वाला एक विदेशी अभियान है.
द टाइम्स अखबार के रिपोर्ट में कहा गया है कि सैकड़ों मैथ, साइंस और लांग्वेज के टीचरों को इस साल भारत और नाइजीरिया जैसे देशों से यूके लाया जाएगा. अन्य सब्जेक्ट में भी भर्ती योजनाओं का विस्तार करने की योजना है. यूके के नेशनल एसोसिएशन ऑफ हेड टीचर्स के महासचिव पॉल व्हाइटमैन ने द टाइम्स को बताया कि विदेशी भर्ती एक अच्छा समाधान है.
विदेशी शिक्षकों का पूरा खर्च उठाता है यूके गर्वमेंट
एजुकेशन डिपॉर्टमेंट ने अपने एक बयान में कहा कि मार्च में दुनिया भर के 400 से ज्यादा टीचरों की ट्रेनिंग शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए यह अच्छा है. यूके में विदेशी शिक्षकों के वीजा, स्वास्थ्य या अन्य तरह के खर्च को कवर इंटरनेशनल रिलोकेशन पेमेंट्स (IRP) के तहत किया जाता है.
यूके में किन देशों से हायर किए जाते हैं टीचर्स
टीचरों की संख्या बढ़ाने के लिए यूके की सरकार ने खास पहल शुरू की है. इसके तहत भारत, घाना, सिंगापुर, जमैका, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे से गणित, विज्ञान और भाषा-शिक्षण योग्यता के शिक्षकों को मान्यता दी जा रही है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
टीचरों के पास एक डिग्री, कम से कम एक साल का अनुभव, स्नातक स्तर पर अग्रेंजी बोलने की आवश्यकता होगी. इसके अलावा, काम करने के लिए वीजा के पात्र होना चाहिए. अगर इन्हें हायर किया जाता है तो सालाना 27 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें