पूर्वी यूरोप में रूस और यूक्रेन के बीच डेढ़ साल से ज्यादा समय से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है. युद्ध के चलते अब तक हजारों लोगों की मौत हुई है और लाखों लोग अपने घरों से विस्थापित हुए हैं. इसके अलावा युद्ध का असर विभिन्न कंपनियों के काम-काज पर भी हुआ है. कई कंपनियों को अपने परिचालन में युद्ध के चलते बदलाव करने पड़े हैं.


फरवरी 2022 से चल रहा युद्ध


रूस ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन के ऊपर हमला किया था. इस तरह देखें तो युद्ध की शुरुआत हुए 1 साल और आठ महीने हो चुके हैं. जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, तब अमेरिका की अगुवाई में कई पश्चिमी देशों ने रूस की कड़ी आलोचना की. उसके बाद सैकड़ों पश्चिमी कंपनियों ने रूस में अपना कारोबार समेट दिया. हालांकि उसके बाद भी कई अमेरिकी व पश्चिमी कंपनियां ऐसी भी हैं, जो अभी भी रूस में कारोबार कर रही हैं.


इस कारण दिया टैग


रूस के साथ कारोबार जारी रखने वाली कंपनियां अक्सर यूक्रेन की आलोचना की शिकार बनी हैं. अब इस कड़ी में ताजा नाम जुड़ा है मैगी समेत कई फेमस प्रोक्डट बनाने वाली स्विस कंपनी नेस्ले का. नेस्ले ने अभी भी रूस में अपना ऑपरेशन जारी रखा है, जिसकी यूक्रेन ने आलोचना की है और साथ ही नेस्ले को ‘स्पॉन्सर ऑफ वॉर’ का टैग दे दिया है.


यूक्रेन ने जारी किया बयान


यूक्रेन की नेशनल एंटी-करप्शन एजेंसी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि रूस के अतिक्रमण और हमले के बाद भी नेस्ले ने रूस में अपना कारोबार जारी रखा है. नेस्ले अभी भी रूस में सप्लाई कर रही है और अपने परिचालन में विस्तार कर रही है. इस तरह कंपनी (नेस्ले) इंटरनेशनल स्पॉन्सर्स ऑफ वॉर की लिस्ट में शामिल हो गई है.


कंपनी ने दी ये सफाई


वहीं नेस्ले का कहना है कि उसने रूस में अपने पोर्टफोलियो में भारी कमी लाई है और वह सभी अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों का पालन कर रही है. कंपनी ने रूस में अपने सभी फ्यूचर इन्वेस्टमेंट को भी कैंसिल कर दिया है. नेस्ले ने रूस में अपने सारे विज्ञापन को भी रोक दिया है. कंपनी यूक्रेन के लोगों और वहां अपने 5,500 कर्मचारियों के साथ खड़ी है.


रूस में नेस्ले का परिचालन


आपको बता दें कि युद्ध शुरू होने से पहले रूस में नेस्ले के पास करीब 7000 कर्मचारी थे. कंपनी ने 2022 की अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया था कि रूस में उसकी 6 फैक्ट्रियां हैं. कंपनी का कहना है कि रूस में उसका मौजूदा परिचालन स्थानीय लोगों के लिए जरूरी व मूलभूत खाने-पीने की चीजों पर फोकस्ड है. नेस्ले के पास रूस में नेस्कैफे व नेस्टी से लेकर हागेन-डैज्स आइसक्रीम और प्यूरिना पेट फूड जैसे दर्जनों खाने-पीने के ब्रांड हैं.


ये भी पढ़ें: भारत समेत इन देशों से अमेरिका को मिल रही खूब मदद, चीन पर निर्भरता होने लगी कम