Ultra High Networth Individuals: भारत में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ व्यक्तिों की संख्या में तेजी के साथ बढ़ रही है. और नाइट फ्रैंक के एक रिपोर्ट के मुताबिक 2028 तक भारत में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स की संख्या 50 फीसदी बढ़कर 19,908 हो जाएगी जो फिलहाल 12,263 है. किसी भी देश में अगले पांच वर्षों में भारत एकमात्र देश है जहां इतनी बड़ी संख्या में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स की संख्या में बढ़ोतरी होने वाली है.  


50 फीसदी बढ़ जाएगी अमीरों की संख्या 


अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स पर नाइट फ्रैंक ने दि वेल्थ रिपोर्ट 2024 के नाम से अपनी फ्लैगशिप रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स यानि अमीरों की संख्या में 6.1 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है और इनकी संख्या देश में बढ़कर 13,263 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 2028 में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स भारतीयों (Ultra High Networth Individuals) की संख्या 2028 में बढ़कर 19,908 हो जाएगी जो 2023 में 13,263 थी. अगले पांच वर्षों में भारत में अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स की तादाद में 50.1 फीसदी का उछाल आ सकता है. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के वेल्थ रिपोर्ट 2024 के मुताबिक 90 फीसदी अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स भारतीयों को उम्मीद है कि इस वर्ष भी उनकी संपत्ति में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.  


दिल्ली 37वें पायदान पर 


नाइट फ्रैंक के वेल्थ रिपोर्ट 2024 के मुताबिक दिल्ली दुनिया के टॉप 100 लग्जरी रेसिडेंशियल मार्केट्स में 37वें पायदान पर रहा है. जो कि 2022 में 77वें पायदान पर रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में लग्जरी रेसिडेंशियल मार्केट के प्राइस वैल्यू में 4.2 फीसदी साल दर साल इजाफा देखने को मिला है. दिल्ली में एक मिलियन डॉलर ( 8.30 करोड़ रुपये) के जरिए 377 वर्ग मीटर की प्रॉपर्टी खरीदी जा सकती है जबकि 2022 में 226 वर्ग मीटर की प्रॉपर्टी खऱीदा जा सकता था. 2019 में 197 वर्ग मीटर की प्रॉपर्टी खरीदी जा सकती थी. 


12 फीसदी अमीर खरीदेंगे नया घर 


जिन लोगों के पास 30 मिलियन डॉलर यानि 3 करोड़ डॉलर ( 249 करोड़ रुपये) से ज्यादा की संपत्ति है वे अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स के कैटगरी में आते हैं. वेल्थ रिपोर्ट 2024 के मुताबिक देश के 32 फीसदी अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स ने अपनी संपत्ति को रेसिडेंशियल  रियल एस्टेट एसेट क्लास में अलोकेट किया हुआ है. जबकि 14 फीसदी रेसिडेंशियल पोर्टफोलियो भारत से बाहर अलोकेटेड है. रिपोर्ट के मुताबिक 12 फीसदी अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स  2024 में नया घर खरीदने की तैयारी में हैं. जबकि 2023 में भी इतने ही लोगों ने खर खरीदा है. रिपोर्ट के मुताबिक अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स के औसतन 2.57 घर है और 28 फीसदी ने 2023 में अपना दूसरा घर रेंट पर दिया हुआ है.   


भारत में बढ़ रही समृद्धि 


वेल्थ रिपोर्ट 2024 पर नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और एमडी शिशिर बैजल ने कहा, धन सृजन के इस परिवर्तनकारी युग में, भारत वैश्विक आर्थिक पटल पर समृद्धि के प्रमाण के रूप में खड़ा है. अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स की संख्या में अगले पांच वर्षों में 50.1 फीसदी का इजाफा होगा. 90 फीसदी ऐसे लोगों की किस्मत में 2024 में और बदलाव देखने को मिलेगा. जब वैश्विक अनिश्चितता बनी हुई है, घरेलू महंगाई के जोखिमों में कमी और दरों में कटौती की संभावना से भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि में और तेजी आएगी जिसका प्रमाण ये अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स पेश कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें 


Railways Ticket Prices: रेलवे ने दी जनता को बड़ी राहत, आधे कर दिए टिकट के रेट