Ultratech Cement Stock: वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शानदार नतीजे घोषित करने के चलते आदित्य बिरला समूह की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज कंपनी सेंट्रम (Centrum) ने निवेशकों को 11,200 रुपये के टागरेट प्राइस के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टॉक को एड (Add) करने की सलाह दी है. 


अल्ट्राटेक सीमेंट के नतीजे घोषित होने के बाद सेंट्रम ने कंपनी को वित्तीय नतीजों से लेकर स्टॉक पर कवरेज को लेकर रिपोर्ट जारी किया है. सेंट्रम ने अपनी रिपोर्ट में कहा, अल्ट्राटेक सीमेंट ने शानदार नतीजे पेश किए हैं और EBITDA अनुमान से 11 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने अपनी सीमेंट प्रोडक्शन क्षमता को वित्त वर्ष 2026-27 तक बढ़ाकर 200 मिलियन मेट्रिक टन करने का लक्ष्य रखा है. कैपेसिटी ग्रोथ के साथ ऑपरेटिंग कॉस्ट में 200 से 300 रुपये मेट्रिक टन कटौती से कंपनी की आय में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 


सेंट्रम ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट बेहतर मार्केट शेयर और मुनाफे में बढ़ोतरी के चलते सेक्टर की दिग्गज कंपनी बनी रहेगी. सेंट्रम ने कहा कि ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को रिवाइज करते हुए पूर्व के 10,550 रुपये से बढ़ाकर 11,200 रुपये कर दिया है जो कि मौजूदा प्राइस लेवल से 12.32 फीसदी ज्यादा है. 


मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टॉक 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 9971.85 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का लाइफटाइम हाई 10526 रुपये रहा है. एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को 32 फीसदी तो 6 महीने में 19 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2024 में स्टॉक में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 


वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 35 फीसदी के उछाल के साथ 2258 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष के समान अवधि में 1770 करोड़ रुपये रहा था. अल्ट्राटेक सीमेंट ने अपने निवेशकों 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 70 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी देने की घोषणा की है. कंपनी का रेवेन्यू तिमाही में 9.4 फीसदी बढ़कर 20,418 करोड़ रुपये रहा है.  


ये भी पढ़ें 


2030 तक 4 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी घरेलू खपत, हाई इनकम सेगमेंट वालों की संख्या में आएगा तेज उछाल