शानदार कमाई का मौका देंगे ये 3 शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी BUY रेटिंग, यहां जानिए टार्गेट प्राइस
Zen Technologies के Q3FY25 के नतीजे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, लेकिन इसके बाद भी ब्रोकरेज फर्म ने इसे लेकर BUY रेटिंग बरकरार रखी है. मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए टारगेट प्राइस 1,600 रुपये रखा है.

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या फिर करने की सोच रहे हैं, तो Motilal Oswal की नई रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. ब्रोकरेज फर्म ने तीन बड़ी कंपनियों को बाय रेटिंग दी है. ये तीन कंपनियां हैं- UltraTech Cement, Glenmark Pharma, और Zen Technologies. चलिए जानते हैं, इन शेयरों के लिए ब्रोकर हाउस की राय और टारगेट प्राइस क्या है.
UltraTech Cement के लिए टारगेट प्राइस
Motilal Oswal ने UltraTech Cement (UTCEM) पर BUY रेटिंग देते हुए 13,800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की बढ़ती क्षमता, लागत कटौती की रणनीति और बेहतर कैश फ्लो इसे एक मजबूत निवेश विकल्प बना रहा है. कंपनी का ‘Build, Leverage, and Build Again’ मॉडल उसे आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है.
इसके फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो FY15-24 के दौरान कंपनी ने 10 फीसदी CAGR की दर से अपनी क्षमता बढ़ाई, जबकि इंडस्ट्री औसतन 5 फीसदी CAGR ही बढ़ा. कंपनी की औसत यूटिलाइजेशन रेट 76 फीसदी रही, जबकि इंडस्ट्री का औसत 67 फीसदी है.
FY25-27 के लिए जो अनुमान है, वो Revenue Growth के लिए 17 फीसदी CAGR है. जबकि, EBITDA Growth के लिए 28 फीसदी CAGR है. वही, PAT Growth के लिए 32 फीसदी CAGR है.
Glenmark Pharma के लिए टारगेट प्राइस
Glenmark Pharma (GNP) को भी मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग दी है. वहीं, इसका टारगेट प्राइस 1,725 रुपये रखा है. दरअसल, घरेलू बाजार में कंपनी की नई दवाओं की लॉन्चिंग और बढ़ते मार्केट शेयर से इसे मजबूती मिल रही है. वहीं, अमेरिका में कंपनी Respiratory और Ophthalmology (आंखों और सांस से जुड़ी बीमारियों) से जुड़े प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी का FY25-27 में आय CAGR 24 फीसदी रहेगा. वैल्यूएशन की बात करें तो FY25-27 के लिए 25x 12M फॉरवर्ड अर्निंग्स के आधार पर कंपनी का मूल्यांकन किया गया है.
Zen Technologies के लिए टारगेट प्राइस
Zen Technologies के Q3FY25 के नतीजे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, लेकिन इसके बाद भी ब्रोकरेज फर्म ने इसे लेकर BUY रेटिंग बरकरार रखी है. मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए टारगेट प्राइस 1,600 रुपये रखा है. कंपनी Naval Simulators और Air-based Simulation Solutions में विस्तार कर रही है, जिससे इसकी बाजार स्थिति और मजबूत होगी. लॉन्ग टर्म में ऑर्डर इनफ्लो और कलेक्शन में सुधार से ग्रोथ की उम्मीद बनी हुई है.
Motilal Oswal के मुताबिक, ये तीनों कंपनियां अच्छी ग्रोथ, मजबूत रणनीति और वित्तीय स्थिरता के कारण निवेशकों के लिए बेहतर अवसर हैं. अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं, तो इन शेयरों पर ध्यान देना फायदेमंद साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
