UMANG App PF Balance Check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) देश के संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सोशल सिक्योरिटी देने का काम करता है. हर नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा ईपीएफओ में जमा होता है. इन पैसों को कोई भी खाताधारक किसी इमरजेंसी की स्थिति में या रिटायरमेंट के बाद निकाल सकता है. समय-समय पर खाताधारकों को पीएफ खाते में कितना पैसे जमा हुए हैं यह चेक करना पड़ता है. ऐसे में अकाउंट होल्डर की सुविधा के लिए साल 2017 में Umang ऐप को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए आप भविष्य निधि में जमा राशि को आसानी से चेक कर सकते हैं.
Umang ऐप कौन सी सुविधाएं मिलती है?
आपको बता दें कि Umang ऐप का इस्तेमाल केवल पीएम खाताधारक ही नहीं बल्कि आम लोग भी कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप कई जरूरी काम जैसे पैन के लिए अप्लाई करने के लिए, गैस बुकिंग करना (Gas Booking), मोबाइल का बिल जमा करना (Mobile Bill) , बिजली पानी का बिल जमा करना (Electricity Bill) आदि जैसी कई जरूरी काम आप घर बैठे कर सकते हैं. आप इस ऐप पर 1200 से अधिक सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
पीएफ बैलेंस Umang ऐप से कर सकते हैं चेक
आपको बता दें कि पीएफ खाताधारक अपने बैलेंस (UMANG App PF Balance Check) की जानकारी EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप मिस्ड कॉल और SMS के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. अगर आप Umang ऐप से पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले UAN नंबर को एक्टिवेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि किस तरह पीएफ UAN नंबर को कर सकते हैं एक्टिवेट-
UAN नंबर इस तरह करें एक्टिवेट
1. EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके Active UAN ऑप्शन को चुनें.
2. यहां UAN नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि सभी डिटेल्स फिल करें.
3. इसके बाद आपको Get Authentication PIN ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा.
6. इसके जरिए आप आसानी से अपना EPF बैलेंस कर सकते हैं.
Umang App में EPF बैलेंस इस तरह करें चेक
- इसके लिए सबसे पहले UMANG ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करें.
- फिर इसमें EPFO ऑप्शन को चुनें.
- इसके बाद Employees Services ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद View Passport ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर Get OTP पर क्लिक करके
- इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और आपको पीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Bullet Train in India: रेलवे ने बुलेट ट्रेन को लेकर दी बड़ी जानकारी, बताया कितना पूरा हो गया काम