Unacademy CEO Gaurav Munjal: नौकरी करने वाले हर व्यक्ति को साल भर अप्रेजल का इंतजार होता है. कंपनी उन्हें उनकी मेहनत का इनाम बढ़ी हुई सैलरी के तौर पर देती है. अप्रेजल अच्छा होने पर लोगों में खुशी और कम होने पर मायूसी कर्मचारियों के चेहरे पर साफ दिख जाती है. लेकिन, अगर अप्रेजल रद्द ही हो जाए तो कर्मचारी खुद को ठगा हुआ सा महसूस करते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है एडटेक कंपनी अनएकेडमी के एंप्लाइज के साथ. इस साल अनएकेडमी ने ऐलान किया है कि वह अपने कर्मचारियों को किसी तरह का अप्रेजल नहीं देगी. 


महंगी टी शर्ट में सुनाया अप्रेजल रद्द होने का फैसला


कंपनी के सीईओ गौरव मुंजाल ने वर्चुअल टाउन हॉल में कर्मचारियों को अपने फैसले के बारे में अवगत कराया. खास बात ये है कि जब वह कर्मचारियों पर अप्रेजल रद्द होने की गाज गिरा रहे थे तो उन्होंने 400 डॉलर यानी करीब 33,500 रुपये की Burberry कंपनी की टीशर्ट पहनी हुई थी. गौरव मुंजाल ने कहा कि अनएकेडमी अपने लक्ष्यों को पूरा करने में असफल रही है. साल 2023 कंपनी के लिए औसत रहा है. साल 2024 में थोड़ा सुधार आया है लेकिन, यह नाकाफी है. ऐसे में कंपनी ने इस साल कर्मचारियों के अप्रेजल को रद्द करने का फैसला किया है.


लोगों ने सीईओ को सुनाई खरी-खोटी


लग्जरी ब्रांड की महंगी टी शर्ट पहने हुए अप्रेजल रद्द करने का फैसला सुनाने का अनएकेडमी के सीईओ का यह अंदाज सोशल मीडिया को बिलकुल पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया यूजर्स सीईओ को खरी खोटी सुना रहे हैं. लोगों ने कहा कि यह बरबेरी ब्लैक की टी-शर्ट पहनकर लोगों के अप्रेजल को रोकने की घोषणा कर रहे हैं. वैसे तो हमें लोगों की निजी चीजों पर नहीं जाना चाहिए लेकिन, यही सच है. एक यूजर ने कहा कि यह लोग अपने लग्जरी आइटम में कटौती नहीं करते, केवल लोगों के अप्रेजल रद्द करते हैं. कुछ लोगों ने कहा कि इनकी वेतन आम कर्मचारियों से बहुत ज्यादा होती है.


कई कर्मचारियों को दो साल से नहीं मिला अप्रेजल


गौरव मुंजाल ने यह भी माना कि कंपनी के बहुत से कर्मचारियों को पिछले दो सालों से अप्रेजल नहीं मिला है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने ही दो से तीन सप्ताह पहले यह ऐलान किया था कि हम अप्रेजल करेंगे. लेकिन, जब हमने इस प्रक्रिया को शुरू किया तो यह पाया कि हम गलत हैं. हालांकि, उन्होंने कंपनी के अस्तित्व पर किसी तरह के खतरे की बात को सिरे से नकार दिया. 


ये भी पढ़ें


Swiggy: स्विगी से ही ऑर्डर कर डाला सगाई की दावत का खाना, कंपनी ने मारा मौके पर चौका, लोग भी हो गए इंप्रेस