Unacademy के इंप्लाइज की कैश में इस साल नहीं बढ़ेगी सैलरी! जानें कंपनी किस तरह देगी अप्रेजल
Unacademy News: अनएकेडमी ने हाल ही अपने हजारों कर्मचारियों को एक मैसेज के जरिए यह सूचना दी है कि कंपनी इस साल अप्रेजल में सैलरी का इजाफा नहीं करने वाली है.
Unacademy Salary News: सॉफ्ट बैंक द्वारा फंडेड होने वाली कंपनी अनएकेडमी (Unacademy) ने इस साल अपने कर्मचारियों को अप्रेजल न देने का फैसला किया है. ऐसे में साल 2023 में अनएकेडमी के इंप्लाइज (Unacademy Employees) की नगद में कोई सैलरी (Unacademy Salary News) का इजाफा नहीं होगा. कंपनी ने यह कदम उठाया है जिससे उसके लागत कॉस्ट (Unacademy Cost Cutting) को कम किया जा सके. गौरतलब है कि इस समय स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup Ecosystem) में फंड्स की कमी देखी जा सकती है. ऐसे में खुद को प्रॉफिट में लाने के लिए कंपनी लगातार बड़े प्रयास कर रही है. इसमें अप्रेजल का कैश में न देने का फैसला भी शामिल है. इसके बजाय कंपनी ने कर्मचारियों के सामने दूसरा ऑप्शन रखा है. आइए जानते हैं इस बारे में.
अप्रेजल की जगह कंपनी देगी यह सुविधा
अनएकेडमी के को फाउंडर और सीईओ गौरव मुंजाल ने इस मामले पर जानकारी देते कर्मचारियों को नोट भेजा है. इस नोट में उन्होंने कहा कि कंपनी को इस समय अपने मुनाफे पर ध्यान देने की जरूरत है. हम लगातार 4 तिमाहियों तक प्रफिट प्राप्त करके अपना आईपीओ लाना चाहते हैं. ऐसे में इस साल कंपनी की लागत को कम करने के लिए हम कैश में किसी तरीके के अप्रेजल नहीं देंगे. इसकी जगह हम सभी कर्मचारियों को 'स्टॉक ऑप्शन' देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कर्मचारियों के लिए निराशाजनक है, लेकिन यह सिर्फ एक दौर है जो कुछ ही दिनों में पार हो जाएगा.
कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के लिए की थी छंटनी
आपको बता दें कि अनएकेडमी लगातार खुद को प्रॉफिट में लाने के लिए बड़ी कोशिश कर रही है. साल 2022 की शुरुआत में ही कंपनी ने अलग-अलग शहरों के कम से कम 1,200 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद अप्रैल का महीना आने के साथ ही कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 6,000 से घटकर 3,000 हो गई थी. इसके साथ ही को फाउंडर गौरव मुंजाल ने यह भी उम्मीद जताई है कि कंपनी 2023 में अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि अनएकेडमी ने बाकी कंपनियों की तुलना में ज्यादा तेजी से कदम उठाए हैं.
ये भी पढ़ें-
Twitter News: Elon Musk ने अपने अकाउंट Twitter अकाउंट को किया प्राइवेट, जानें क्या है कारण