Aadhar Card Loan: क्या आधार कार्ड से भी लोन मिल सकता है और वह भी बिना किसी गारंटी के ? अगर इस बात पर आपको भी यकीन नहीं रहा है, तो हम आपको बता दें कि यह बिल्कुल सच है. आधार कार्ड से आप 50,000 रुपये तक का लोन पा सकते हैं. साल 2020 में कोविड-19 महामारी के समय में केंद्र सरकार ने छोटे कारोबारियों की मदद के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी. इसका मकसद छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाना था.
12 महीनों में करना होगा लोन का पेमेंट
इस योजना के तहत ये बिना किसी गारंटी के आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं. अब सवाल यह आता है कि यह योजना काम कैसे करती है? बता दें कि इसमें व्यापारियों को पहले 10,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है. अगर वे समय पर इसे चुका देते हैं, तो अगली बार उन्हें 20,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है और इसे भी समय पर चुका देने पर लोन की राशि 50,000 हजार रुपये तक बढ़ा दी जाती है. लोन 12 महीनों में किश्त में चुकाना पड़ता है.
इस तरह से करें लोन के लिए अप्लाई
अब सबसे अहम सवाल यह है कि लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है, जिसके जरिए आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं या आप सीधे पोर्टल पर या अपने इलाके के किसी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें एक और जरूरी बात का ख्याल रखना चाहिए कि योजना का लाभ उठाने के लिए आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है क्योंकि अगर आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, तो ई-केवाईसी या आधार वेरिफिकेशन के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी.
लोन से पहले चेक करें अपनी एलिजिबलिटी
इसी के साथ लोन लेने वालों को शहरी स्थानीय निकायों (ULB) से एक रेकेमंडेशन लेटर भी लिखवाना होगा ताकि आने वाले समय में भी वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाते रहे. इसके बाद मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए भी एक फार्म भरना होगा. बस इसके अलावा किसी और डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस योजना के तहत लोन लेने वालों की चार कैटेगरी बनाई गई है इसलिए अप्लाई करने से पहले व्यक्ति पोर्टल पर अपना एलिजिबलिटी स्टेटस चेक करें.
लोन पर कितना भरना होगा इंटरेस्ट
सबसे आखिर में सवाल आता है कि लोन पर कितना इंटरेस्ट देना होगा? वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs), लघु वित्त बैंकों (SFBs) और सहकारी बैंकों के लिए ब्याज दरें मौजूदा दरों के अनुसार होंगी. जबकि एनबीएफसी, एनबीएफसी-एमएफआई आदि के लिए ब्याज दरें इन्हें दिए गए आरबीआई के दिशा-निर्देशों के तहत तय होंगी. आरबीआई दिशा-निर्देशों के तहत शामिल नहीं होने वाले अन्य ऋणदाता कैटेगरी के लिए ब्याज दरें एनबीएफसी-एमएफआई के लिए आरबीआई की मौजूदा गाइडलाइंस के तहत तय होंगी.
ये भी पढ़ें: