Unemployment Rate: बेरोजगारी दर में आई गिरावट, मार्च के महीने में घटकर रही 7.6 फीसदी
Unemployment Rate: अर्थव्यवस्था (Economy) के धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौटने के साथ देश में बेरोजगारी की दर घट रही है.
![Unemployment Rate: बेरोजगारी दर में आई गिरावट, मार्च के महीने में घटकर रही 7.6 फीसदी Unemployment rate declined to 7.6 per cent in March 2022 said CMIE Unemployment Rate: बेरोजगारी दर में आई गिरावट, मार्च के महीने में घटकर रही 7.6 फीसदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/d5e215614038e63d0f6d2d9c58b49aef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unemployment Rate: अर्थव्यवस्था (Economy) के धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौटने के साथ देश में बेरोजगारी की दर घट रही है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
देश में घटी बेरोजगारी दर
CMIE के मासिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में बेरोजगारी की दर फरवरी में 8.10 फीसदी थी, जो मार्च में घटकर 7.6 फीसदी रह गई.
7.5 फीसदी रहा
दो अप्रैल को यह अनुपात और घटकर 7.5 फीसदी रह गया है. शहरी बेरोजगारी की दर 8.5 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 7.1 फीसदी रही है.
पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था
भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के अर्थशास्त्र के सेवानिवृत्त प्रोफेसर अभिरूप सरकार ने कहा कि बेरोजगारी की दर घट रही है, लेकिन भारत जैसे ‘गरीब’ देश की दृष्टि से यह अब भी काफी ऊंची है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी अनुपात में गिरावट से पता चलता है कि कोविड-19 महामारी के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है.
जानें क्या बोली सरकार?
सरकार ने कहा, ‘‘लेकिन भारत जैसे गरीब देश के लिए बेरोजगारी दर अभी काफी ऊंची है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बेरोजगारी को नहीं झेल सकते इसलिए उनको खाने-कमाने के लिए जो भी रोजगार मिल रहा है, वे उसके लिए तैयार हो जाते हैं.’’
हरियाणा में रही सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर
आंकड़ों के अनुसार, मार्च में हरियाणा में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक 26.7 फीसदी रही. उसके बाद राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में यह 25-25 फीसदी रही. बिहार में बेरोजगारी की दर 14.4 फीसदी, त्रिपुरा में 14.1 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 5.6 फीसदी रही.
अप्रैल 2021 में 7.97 फीसदी थी ये दर
अप्रैल, 2021 में कुल बेरोजगारी की दर 7.97 फीसदी थी. पिछले साल मई में यह 11.84 फीसदी के उच्चस्तर पर पहुंच गई थी. मार्च, 2022 में कर्नाटक और गुजरात में बेरोजगारी की दर सबसे कम 1.8-1.8 फीसदी रही.
यह भी पढ़ें:
FPI निवेशकों लगातार 6 महीनों से कर रहे बिकवाली, मार्च में निकाले 41,000 करोड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)